Guwahati Municipal Polls Results: 60 में से 58 सीटों पर बीजेपी और सहयोगी पार्टी की जीत, AAP ने खोला खाता
<p style="text-align: justify;"><strong>Guwahati Municipal Election Results:</strong> असम में गुवाहाटी नगर निगम (GMC) चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है. इस निगम चुनाव में 60 में से बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टी AGP ने 58 सीटें जीत ली है. उधर गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) का खाता खुल गया है. पार्टी ने एक सीट पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है. वही असम जातीय परिषद (AJP) को एक सीट मिली है. जबकि इस चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. सत्तारूढ़ बीजेपी पहले ही तीन वार्डों में निर्विरोध जीत चुकी थी. पीएम मोदी और राज्य के सीएम ने इस जीत के लिए जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम ने गुवाहाटी के लोगों का जताया आभार</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रधान मंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/JG4yczW" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने गुवाहाटी के लोगों को शानदार जनादेश के लिए धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने लिखा, ''धन्यवाद गुवाहाटी! इस प्यारे शहर की जनता ने असम में विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जोरदार जनादेश दिया है. लोगों ने राज्य सरकार की मेहनत को भी आशीर्वाद दिया है. कड़ी मेहनत के लिए हर बीजेपी कार्यकर्ता को मेरा आभार. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Thank you Guwahati! The people of this lovely city have given a resounding mandate to <a href="https://twitter.com/BJP4Assam?ref_src=twsrc%5Etfw">@BJP4Assam</a> to build on the agenda of development. They have also blessed the hardwork of the state government under CM <a href="https://twitter.com/himantabiswa?ref_src=twsrc%5Etfw">@himantabiswa</a>. My gratitude to every BJP Karyakarta for the hardwork.</p> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1518153133708517376?ref_src=twsrc%5Etfw">April 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी और सहयोगी पार्टी की ऐतिहासिक जीत</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुवाहाटी नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत पर असम के मुख्यमंत्री ने भी लोगों को बधाई दी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं भाजपा और उसके सहयोगियों को जीएमसी चुनावों में 58/60 वार्डों की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए गुवाहाटी के लोगों के आगे अपना सिर झुकाता हूं"</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">As the trend shows BJP victory in Guwahati Municipal Corporation polls, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "I bow my head to the people of Guwahati for giving BJP & its allies a historic win of 58/60 wards in the GMC Polls." <br /><br />(file pic) <a href="https://t.co/OmPKpY8dmU">pic.twitter.com/OmPKpY8dmU</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1518153323354144769?ref_src=twsrc%5Etfw">April 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुवाहाटी नगर निगम में 60 वार्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">असम के गुवाहाटी नगर निगम के लिए 60 वार्ड में से 57 वार्ड में मतदान 22 अप्रैल को हुआ था. तीन पर बीजेपी ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल की थी. 2013 के बाद से ये पहला GMC चुनाव था, और इसमें 52.80 फीसदी मतदान हुआ था. कांग्रेस ने सबसे अधिक 54 वार्ड पर चुनाव लड़ा था, उसके बाद बीजेपी 50, आम आदमी पार्टी 39 और असम जातीय परिषद 25 सीट पर चुनाव लड़ा. AGP ने बीजेपी के साथ अपने सीट बंटवारे के फार्मूले के अनुसार सात वार्डों पर चुनाव लड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी याचिका" href="https://ift.tt/eChU9ld" target="">Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी याचिका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं, तो क्या...', किरीट सोमैया पर हमले के बाद भड़के Devendra Fadnavis, पुलिस पर लगाए आरोप" href="https://ift.tt/DLSdoYj" target="">'हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं, तो क्या...', किरीट सोमैया पर हमले के बाद भड़के Devendra Fadnavis, पुलिस पर लगाए आरोप</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZBykSod
comment 0 Comments
more_vert