
<p style="text-align: justify;"><strong>GST:</strong> वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के एक समूह ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया है. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई के नेतृत्व वाले सात सदस्यीय मंत्रियों के समूह की बैठक अगले महीने की शुरुआत में होने की संभावना है. इस समूह में पश्चिम बंगाल, केरल, गोवा, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के वित्त मंत्री शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिलहाल नहीं रखा गया है प्रस्ताव</strong><br />सूत्र ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि समूह ने जीएसटी के तहत सबसे कम स्लैब को पांच फीसदी से बढ़ाकर आठ फीसदी करने का प्रस्ताव नहीं किया है. समूह की किसी भी सिफारिश पर अंतिम फैसला जीएसटी परिषद को करना है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीएसटी परिषद की बैठक की अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं</strong><br />जीएसटी परिषद की बैठक की अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह बैठक मई के दूसरे पखवाड़े में हो सकती है. सूत्र ने कहा कि हाल के महीनों में मुद्रास्फीति दर में तेजी के साथ नीति निर्माता जीएसटी दरों में किसी भी बदलाव पर कड़ी नजर रखेंगे. जीएसटी दरों में बढ़ोतरी की स्थिति में महंगाई बढ़ सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गलत खबरें आ रही थीं </strong><br />जीएसटी के तहत इस समय चार स्लैब हैं - पांच फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी. इसके अलावा कीमती धातुओं जैसे कुछ सामानों के लिए विशेष दरें हैं. इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि जरूरी वस्तुओं पर कम कर लगाते हुए पांच फीसदी के स्लैब को तीन फीसदी और आठ फीसदी में तोड़ा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी तक GoM ने भी विचार नहीं किया</strong><br />हालांकि, सूत्रों ने कहा कि जीएसटी परिषद की बात छोड़िए, अभी तक तो जीओएम ने भी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर कोई विचार नहीं किया है. सूत्र ने कहा कि दरों में बदलाव करना एक राजनीतिक फैसला है और जब जीएसटी परिषद इस पर विचार करेगी तो इसका राजनीतिक असर भी होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7CJXkry Lanka Crisis Effect: श्रीलंका के आर्थिक संकट का भारतीय कंपनियों पर भी आएगा असर? जानें क्या कहती है रिपोर्ट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jgrdJ1N खुलवाना फायदे का सौदा, रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को बनाता है आसान, जानें इसके फायदे</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGdomDz
comment 0 Comments
more_vert