<p>आईपीएल 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई अब तक दोनों मुकाबले गंवा चुकी है, तो मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब ने दो में से एक मुकाबला जीता है. चेन्नई की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो पंजाब की टीम इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचना चाहेगी. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.</p> <p><strong>चेन्नई और पंजाब के हेड टू हेड आंकड़े</strong></p> <p>चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमें आईपीएल में 25 बार आमने सामने आ चुकी हैं. 15 मैचों में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी जबकि 10 मुकाबलों में पंजाब को सफलता मिली है. इसके अलावा पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल 2 मुकाबले हुए थे जिनमें एक मुकाबला चेन्नई ने जीता था और दूसरे मैच में पंजाब को जीत मिली थी. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर चेन्नई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, लेकिन इस सीजन में अब तक चेन्नई का प्रदर्शन लचर रहा है.</p> <p><strong>देखें हाईएस्ट और लोएस्ट स्कोर</strong></p> <p>दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के हाईएस्ट और लोएस्ट स्कोर की बात करें तो चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 240 रन बनाए हैं, जबकि सबसे कम 107 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ पंजाब की टीम ने चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए सर्वाधिक 231 और सबसे कम 92 रन बनाए हैं. यानी एक बात का अंदाजा तो साफ लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच हाई स्कोरिंग होगा. </p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><strong><a title="Watch: तिलक वर्मा के छक्के से फूटा कैमरामैन का सिर, बोल्ट को बुलानी पड़ी मेडिकल टीम" href="
https://ift.tt/jAa9vFy" target="">Watch: तिलक वर्मा के छक्के से फूटा कैमरामैन का सिर, बोल्ट को बुलानी पड़ी मेडिकल टीम</a></strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: मुंबई इंडियंस की हार के बाद कीरोन पोलार्ड पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन" href="
https://ift.tt/jM7InJB" target="">IPL 2022: मुंबई इंडियंस की हार के बाद कीरोन पोलार्ड पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p58tfCu
comment 0 Comments
more_vert