MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Covaxin की सप्लाई पर इस वजह से लगाई रोक, जानिए Bharat Biotech ने क्या कहा

covid 19 news

<p style="text-align: justify;">दुनियाभर में कोरोना से जंग अभी भी जारी. दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान अभी भी चल रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सीन (Covaxin) की सप्लाई पर रोक लगा दी है. डब्ल्यूएचओ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि संगठन ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित COVID-19 टीके कोवैक्सीन की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के जरिए सप्लाई पर रोक लगाई है. Covaxin भारत बायोटेक की ओर से निर्मित किया गया है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि टीका प्रभावी है कोई सुरक्षा चिंता नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>WHO ने कोवैक्सीन की सप्लाई पर लगाई रोक</strong></p> <p style="text-align: justify;">WHO ने कहा कि भारत के Bharat Biotech की ओर से निर्मित कोविड-19 वैक्सीन Covaxin की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के माध्यम से आपूर्ति को सस्पेंड कर दिया है. ताकि निर्माता कंपनी सुविधाओं को अपग्रेड करने और निरीक्षण में पाई गई कुछ खामियां दूर कर सके. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन प्राप्त करने वाले देशों से उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं हालांकि ये नहीं बताया गया है कि कैसी कार्रवाई की जाएगी. WHO ने कहा है कि ये कोवैक्सीन टीका प्रभावी है और कोई इसकी सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है, लेकिन निलंबन के परिणामस्वरूप कोवैक्सिन की आपूर्ति बाधित होगी.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उधर हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक ने अपने एक बयान में कहा है कि कोवैक्सिन टीके की प्रभावकारिता और सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. कोवैक्सिन लगवाने वाले लोगों के लिए जारी किए गए वैक्सीन प्रमाण पत्र अभी भी मान्य हैं क्योंकि वैक्सीन की प्रभावकारिता और सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. कंपनी रखरखाव और सुविधा को लेकर गतिविधियों पर ध्यान फोकस करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1096 केस दर्ज, 81 लोगों की मौत" href="https://ift.tt/20EwFvm" target="">Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1096 केस दर्ज, 81 लोगों की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Heat Wave: लू बनकर आफत लाने वाली हैं गर्म हवाएं, अप्रैल में भी कम नहीं होगा गर्मी का ये सितम" href="https://ift.tt/160fzlo" target="">Heat Wave: लू बनकर आफत लाने वाली हैं गर्म हवाएं, अप्रैल में भी कम नहीं होगा गर्मी का ये सितम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/p58tfCu