मुंबई पुलिस की EOW टीम ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया को भेजा समन
<p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के नाम मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा टीम ने समन जारी किया है. दोनों को 13 अप्रैल को मुंबई पुलिस के सामने पेश होना होगा. गौरतलब है कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया की तलाश में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने आज उनके दफ्तर पहुंचे. पुलिस को INS विक्रांत को संरक्षित करने के लिए जमा चंदे में कथित घोटाले के मामले में किरीट सोमैया की तलाश है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं कोर्ट ने इस मामले में किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया को सेशन कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका कर दी है. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले किरीट सोमैया की अंतरिम जमानत याचिका सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया था. दोनों के खिलाफ ये केस ट्रॉम्बे पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के खिलाफ पूर्व सैनिक बबन भोसले ने केस दर्ज कराया है. किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर यह केस शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने 57 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाने के बाद दर्ज किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय राउत ने लगाया था घोटाले का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भूमि सौदों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर बड़ा आरोप लगाया था और सवाल किया था कि आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे, वह कहां गए?</p> <p style="text-align: justify;">संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हमला बोलते हुए कहा था कि आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसे जमा किए थे. पैसे राजभवन में जमा होने थे और किरीट सोमैया ने तब राजभवन में पैसे जमा करने की बात की थी, लेकिन जब राजभवन से जानकारी मांगी तो ऐसे किसी पैसे की जानकारी नहीं मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किए- संजय राउत</strong></p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया था कि 57 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की थी और आरोप लगाया है कि किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किए जिसके बाद बुधवार देर रात किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच ट्रॉम्बे पुलिस कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खाद्य तेलों की महंगाई: केंद्रीय टीमों ने सरसों और खाद्य तेलों की जमाखोरी का पता लगाया, राज्यों को कार्रवाई के निर्देश" href="https://ift.tt/zveroY5" target="">खाद्य तेलों की महंगाई: केंद्रीय टीमों ने सरसों और खाद्य तेलों की जमाखोरी का पता लगाया, राज्यों को कार्रवाई के निर्देश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/8zvZlAu IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/F2vTzHL
comment 0 Comments
more_vert