
<p style="text-align: justify;"><strong>EMI To Be Costly:</strong> होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन समेत कई तरह के लोन अब महंगे हो जायेंगे. देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के बाद अब निजी क्षेत्र की दिग्गज एक्सिस बैंक ने भी कर्ज महंगा करने का ऐलान कर दिया है. एक्सिस बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 18 अप्रैल 2022 से लागू हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">कितना बढ़ा एमसीएलआर<br />एक्सिस बैंक ने 18 अप्रैल से ओवरनाइट और एक महीने के एसीएलआर को 7.10 फीसदी से बढ़ाकर 7.15 फीसदी, तीन महीने के एसीएलआर को 7.20 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. तो 6 महीने के एमसीएलआर रेट को 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.30 फीसदी कर दिया गया है. एक साल के MLCR को 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी, दो साल के एमसीएलआर को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.45 फीसदी और तीन साल के एमसीएलआर को 7.45 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br />और भी बैंक बढ़ा सकते हैं MCLR <br />आरबीआई ने 8 अप्रैल को कर्ज नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन बैंक कर्ज महंगा कर रहे हैं. एक्सिस बैंक से पहले बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने 5 बेसिस प्वाइंट और एसबीाई 10 बेसिस प्वाइंट एमसीएलआर बढ़ा चुका है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के बाद मौजूदा ग्राहक जिन्होंने इन बैंकों से लोन लिया हुआ है उनकी लोन रीसेट तारीख के बाद ईएमआई महंगी हो जाएगी. आरबीआई ने अपने आदेश में कहा था कि एक अप्रैल 2016 के बाद लिया गया सभी लोन एमसीएलआर से लिक्ंड होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/VIwrT5i दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IMF की MD क्रिस्टलीना जॉर्जिवा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/8GEmwa5 Price Hike: जानें किस देश में पेट्रोल मिल रहा 338 रुपये प्रति लीटर?</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGdomDz
comment 0 Comments
more_vert