<p style="text-align: justify;">आईपीएल 15 में अभी तक RCB का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम ने अभी तक तीन मैचों में जीत हासिल की है. ऐसे में आने वाले मैचों की तैयारी को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए RCB ने एक बड़ा कदम उठाया है. टीम ने वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर एशमीड नेड्ड को नेट बॉलर के रूप में जोड़ लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का थे हिस्सा </strong></p> <p style="text-align: justify;">नेड वेस्ट इंडीज के लिए 2018 U19 विश्व कप खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 5.64 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से तीन विकेट भी लिए हैं. 21 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर ने 2019 में अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. जिसमे उन्होंने 3.50 की इकॉनमी रेट से 12 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. ऐसे में उनके पास आईपीएल में RCB को प्रभावित करने का मौका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गेम में होगा सुधार </strong></p> <p style="text-align: justify;">RCB से जुड़ने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक स्पिनर के रूप में मैं वहां जाना चाहता हूं, जहां मदद मिलती हो. इससे मेरे गेम में भी सुधार होगा. एक पेशेवर के रूप में मैं अपने गेम को सिंपल रखना चाहता हूं. इसके अलावा एक युवा खिलाड़ी के रूप में खुद में सुधार भी करना चाहता हूं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>साथी खिलाड़ी ने की मदद </strong></p> <p style="text-align: justify;"> नेड के हमवतन शेरफेन रदरफोर्ड ने उनके RCB टीम में शामिल होने में अहम भूमिका अदा की है. नेड गुयाना के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. ऐसे में उनके लिए आईपीएल का ये अनुभव काफी ज्यादा फायदेमंद होगा. इससे उनके गेम भी सुधार होगा. </p> <p style="text-align: justify;">एशमीड नेड भारत में क्रिकेट प्रशंसकों के बीच अपरिचित नामों में से एक हो सकता है, लेकिन निश्चित रूप से, आईपीएल 2022 के शेष सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैंप में नेट गेंदबाज के रूप में पहुंचने के बाद अब उन्हें एक बड़ा लुक मिलेगा। यह पता चला है कि नेड के हमवतन शेरफेन रदरफोर्ड ने गुयाना के बाएं हाथ के स्पिनर को नेट गेंदबाज के रूप में आरसीबी टीम में लाने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी, और यह युवा खिलाड़ी के लिए एक बड़ा मौका होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग" href="
https://ift.tt/mL5beCM" target="">IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच" href="
https://ift.tt/5mDp1Sd" target="">Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/F2vTzHL
comment 0 Comments
more_vert