Covid-19 Booster Dose: अब 18+ वाले लगवा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज, ये रहेगी शर्त
<p style="text-align: justify;"><strong>Covid-19 Booster Dose:</strong> केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड- 19 की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के ये प्रीकॉशन डोज सिर्फ निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होंगी और इसकी शुरुआत 10 अप्रैल से होगी. वहीं, सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जारी रहेगा. <br /> <br />ये प्रीकॉशन डोज 18 साल से ज्यादा उम्र के उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे हो चुके हैं. देश में 8 अप्रैल सुबह 7 बजे तक 1,85,38,88,663 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. इसमें से 2,40,48,124 हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को प्रीकॉशन दी गई है. </p> <ul> <li style="text-align: justify;">अब तक देश में सभी 15 से 18 आयु वर्ग की आबादी में से लगभग 96% को एक वैक्सीन की डोज मिली है, जबकि 15 से 18 आयु वर्ग में से लगभग 83% को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं. वहीं, 12 से 14 साल के आयु वर्ग में 2,11,28,977 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.<br /><br /></li> <li style="text-align: justify;">60 से ज्यादा उम्र के 12,67,81,102 को पहली और 11,58,81,616 दूसरी डोज दी जा चुकी है, वहीं 1,25,55,129 लोगों को प्रीकॉशन दी जा चुकी है.<br /><br /></li> <li style="text-align: justify;">हेल्थकेयर वर्करों 1,04,03,994 को पहली डोज, 1,00,03,907 को दूसरी डोज और 45,15,341 को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है.<br /><br /></li> <li style="text-align: justify;">फ्रंटलाइन वर्करों की बात करें तो 1,84,13,751 को पहली डोज, 1,75,18,300 को दोनों डोज और 69,77,654 प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="<strong>बीरभूम हिंसा: TMC नेता भादू शेख की हत्या मामले की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए निर्देश</strong>" href="https://ift.tt/gW2RbB4" target=""><strong>बीरभूम हिंसा: TMC नेता भादू शेख की हत्या मामले की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए निर्देश</strong></a></p> <p><a title="<strong>COVID-19 Precaution Dose: बूस्टर डोज़ लेने में रुकावटें खत्म, अब इस तारीख से 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोग ले सकेंगे तीसरी वैक्सीन</strong>" href="https://ift.tt/LdMq7Cr" target=""><strong>COVID-19 Precaution Dose: बूस्टर डोज़ लेने में रुकावटें खत्म, अब इस तारीख से 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी लोग ले सकेंगे तीसरी वैक्सीन</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi
comment 0 Comments
more_vert