
<p style="text-align: justify;"><strong>Campus Activewear IPO:</strong> जूते बनाने वाली कंपनी Campus Activewear ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर लिया है. कैम्पस एक्टिववेयर ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए इश्यू प्राइस 278-292 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है. कैम्पस एक्टिववेयर का आईपीओ आने वाली 26 अप्रैल 2022 को लॉन्च होगा और 28 अप्रैल तक आईपीओ निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेशकों की बिडिंग के लिए यह 25 जनवरी को खुलेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीओ से 1400 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी</strong><br />कंपनी की IPO के जरिए 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है और इसमें मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स के जरिए 4.79 करोड़ शेयरों की बिक्री की पूरी पेशकश (ऑफर फॉर सेल) शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीओ का अलॉटमेंट</strong><br />आईपीओ का अलॉटमेंट 4 मई को होने की उम्मीद है और 9 मई 2022 को कंपनी के IPO की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लॉट साइज और अन्य बातें जानें</strong><br />कैम्पस एक्टिववेयर के इश्यू के तहत लॉट साइज 51 शेयरों का है और निवेशकों के लिए कम से कम एक लॉट साइज खरीदना आवश्यक है. इस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,892 रुपये (292 x 51 = 14,892) रुपये लगाने होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें अलग-अलग निवेशकों के लिए कितना हिस्सा</strong><br />इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है तो 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित है. बाकी बचा 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए सुरक्षित है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/acf8SD1 Market Opening: शेयर बाजार में तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर 57500 के करीब</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/wHfzhyQ करेगा बदलाव, फैमिली के बाहर अकांउट शेयर करने पर करेगा ज्यादा चार्ज, जानें कब से हो सकता है लागू</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TLeHdWN
comment 0 Comments
more_vert