<p style="text-align: justify;">सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जो रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर देते हैं. BSNL अपने ग्राहकों को 150 रुपये से कम कीमत वाले सस्ते प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। इन प्लान्स में आपको 30 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दिया जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही BSNL प्लान की लिस्ट</p> <p style="text-align: justify;"><strong>150 रुपये से सस्ते बीएसएनएल प्लान</strong><br />बीएसएनएल के पहले दो प्लान की कीमत 49 रुपये और 99 रुपये है। 49 रुपये वाले को कंपनी ने STV_49 नाम दिया है। इसमें ग्राहकों को 24 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसके साथ कुल 2 जीबी डेटा और 100 कॉलिंग मिनट्स दिए जाते हैं। वहीं 99 रुपये के पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइंस कॉलिंग और 22 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी के पास 135 रुपये का भी प्लान है, जो 1440 कॉलिंग मिनट्स के साथ 24 दिन की वैलिडिटी देता है।</p> <p style="text-align: justify;">अगर आपको डेटा और कॉलिंग दोनों चाहिए तो बीएसएनएल 118 रुपये और 147 रुपये के दो प्लान ऑफर करती है। 118 रुपये के प्लान में आपको 26 दिनों के लिए रोज 0.5GB डेटा दिया जाता है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा है। इसी तरह 147 रुपये के प्लान में आपको 30 दिनों के लिए कुल 10 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। </p> <p style="text-align: justify;">बीएसएनएल के पास ज्यादा डेटा ऑफर करने वाले 97 रुपये और 98 रुपये के पैक मौजूद हैं। 97 रुपये के बीएसएनएल पैक में ग्राहकों को 18 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इसी तरह 98 रुपये के बीएसएनएल पैक में ग्राहकों को 22 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="₹2500 से कम में 5 सस्ती स्मार्टवॉच, धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब" href="
https://ift.tt/yYAVcur" target="_blank" rel="noopener">₹2500 से कम में 5 सस्ती स्मार्टवॉच, धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास" href="
https://ift.tt/DfiqdhV" target="_blank" rel="noopener">स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert