Boris Johnson in India: बोरिस जॉनसन ने किया साबरमती आश्रम का दौरा, ऐसा करने वाले पहले ब्रिटिश पीएम
<div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Boris Johnson in India</strong>: भारत के अपने दो दिवसीय दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी को 'असाधारण व्यक्ति' बताया, जिन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर जोर दिया. जॉनसन साबरमती आश्रम का दौरा करने वाले ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री बने. साबरमती आश्रम से महात्मा गांधी ने एक दशक से अधिक समय तक ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता के लिए भारत के आंदोलन का नेतृत्व किया था.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">जॉनसन ने गांधी आश्रम में आगंतुक-पुस्तिका में लिखा, 'इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना और यह समझना कि उन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए किस प्रकार सत्य और अहिंसा के सरल सिद्धांतों पर बल दिया. यह बहुत बड़ा सौभाग्य है.' ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रशंसा की, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटेन के शासक वर्ग से गांधी के लिए ऐसी प्रशंसा दुर्लभ थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>चरखे पर सूत कातने की कोशिश की</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अपनी यात्रा के दौरान, जॉनसन ‘हृदय कुंज’ गए जहां महात्मा गांधी रहते थे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने चरखे पर सूत कातने की भी कोशिश की, साथ ही उन्हें चरखे की प्रतिकृति भी भेंट की गई. साबरमती आश्रम संरक्षण और स्मारक न्यास की ओर से जॉनसन को दो किताबें भेंट की गई हैं. इसमें एक ‘‘गाइड टू लंदन’’ है, जो अप्रकाशित है और इसमें लंदन में कैसे रहा जाए, इसको लेकर महात्मा गांधी के सुझाव हैं. दूसरी किताब मीराबेन की आत्मकथा ‘‘ द स्प्रिट्स पिल्ग्रिम्ज’’ है. साबरमती आश्रम दौरे के बाद जॉनसन शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/A9dLGkw" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से मिलेंगे.</div> </div> <div class="yj6qo ajU" style="text-align: justify;"> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong> </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/how-did-the-violence-erupt-and-what-are-the-claims-of-both-the-parties-truth-of-jahangirpuri-violence-imprisoned-in-abp-news-sting-operation-2106795">कैसे भड़की हिंसा और क्या हैं दोनों पक्षों के दावे? ABP न्यूज़ के Sting Operation में कैद हुआ जहांगीरपुरी हिंसा का सच</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/congress-finds-bjp-cut-in-prashant-kishor-sonia-gandhi-message-to-the-party-prashant-will-soon-join-the-party-ann-2106826">कांग्रेस ने प्रशांत किशोर में ढूंढा बीजेपी का काट, सोनिया गांधी का पार्टी को संदेश- प्रशांत जल्द होंगे पार्टी में शामिल</a></strong></p> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert