MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Bloomberg Billionaires Index: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दुनिया के टॉप 10 रईसों में शामिल हुए गौतम अडानी, टॉप 10 में छठें स्थान पर

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Bloomberg Billionaires Index:</strong> अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 रईसों के मामलों में छठे स्थान पर जा पहुंचे हैं. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है. अडानी समूह की कंपनियों में शानदार तेजी की बदौलत गौतम अडानी 118 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी 97.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर हैं.&nbsp;<br />&nbsp;<br />दरअसल अडानी समूह की सात कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है. इन कंपनियों ने अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्टस, अडानी इंटरप्राइजेज के अलावा अडानी ट्रांसमिशन शामिल है. &nbsp;बीते तीन कारोबार सेशन में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. जिसके चलते गौतम अडानी की संपत्ति में &nbsp;जबदरस्त तेजी आई है. इसी के चलते वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर हैं।&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के एलन मस्क 249 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर अमेजन के जेफ बेकोज हैं. आपको बता दें दुनिया के टॉप 10 रईसों में 8 अमेरिका से, एक फ्रांस और एक भारत से नाम और ये नाम है गौतम अडानी का. वहीं दुनिया के टॉप 10 रईसों में गौतम अडानी औ़र वॉरेन बफेट ही ऐसे दो नाम है जिनकी संपत्ति में इस साल भारी इजाफा हुआ है. वर्ना बाकी रईसों को नुकसान उठाना पड़ा है.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टॉप-10 अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी ने सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ा है. इस साल उनकी संपत्ति 41.6 अरब डॉलर बढ़ी है. जबकि, मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल अब तक केवल 7.45 अरब डॉलर ही बढ़ी है. इस सूची में पहले 10वें नंबर पर मौजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब 11वें नंबर पर खिसक गए हैं.&nbsp;बहरहाल गौतम अडानी की संपत्ति में ये इजाफा तब आया है जब रूस यूक्रेन युद्ध, बढ़ती महंगाई और कच्चे तेल में उबाल के चलते दुनियाभर में अस्थिरता का माहौल देखा जा रहा है.&nbsp;&nbsp;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव" href="https://ift.tt/QSOWCyU" target="">LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव</a></strong></p> <p><strong><a title="Sri Lanka ने किया खुद को डिफॉल्टर घोषित, नहीं कर पाएगा कई देशों के कर्ज का भुगतान" href="https://ift.tt/24An0FD" target="">Sri Lanka ने किया खुद को डिफॉल्टर घोषित, नहीं कर पाएगा कई देशों के कर्ज का भुगतान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/F2vTzHL