मुंबई में मॉरिशस प्रधानमंत्री के काफिले में दो युवकों ने घुसने की कोशिश की, पुलिस ने लिया हिरासत में
<div dir="auto" style="text-align: justify;">मुंबई पुलिस ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के काफिले में शराब के नशे में अपनी गाड़ी घुसाने की कोशिश करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना रविवार देर रात 1:50 मिनट की है, जब मॉरिशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ का काफिला वेस्टर्न एक्सप्रेसवे राजमार्ग से बांद्रा वर्ली सी लिंक की ओर बढ़ रहा था. तब सड़क के उत्तर की ओर जाने वाले रास्ते पर तैनात यातायात कांस्टेबल ने यातायात को रोक दिया था ताकि मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ का काफिला निकल जाए लेकिन उसी बीच एक कार में बैठे दो व्यक्ति लगातार हॉर्न बजाते रहे और काफिले में घुसने की कोशिश की.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">पुलिस ने शिकायत में कहा कि जब पुलिस ने दोनों को कार में आगे बढ़ने से रोका तो कार में बैठा गिंडे उन्हें अपशब्द कहने लगा और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जबकि कार चला रहे अनिल शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने और विदेशी गणमान्य व्यक्ति के लिए बनाए गए मार्ग में प्रवेश करने की कोशिश की. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>मेडिकल परीक्षण में शराब के नशे में होने की पुष्टि</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कार जब सी लिंक की ओर बढ़ने की कोशिश की तो उसे रोक लिया गया और दोनों को हिरासत में ले लिया गया. कार सवार दोनों युवकों को भाभा अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल परीक्षण में उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. बाद में उन्हें संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया और फिर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. कार में बैठे दोनों युवको की पहचान आकाश अनिल शुक्ला (24) और संतोष गिंडे (22) के तौर पर हुई है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर राजनीति तेज, दिल्ली बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, AAP पर गंभीर आरोप" href="https://ift.tt/fmErChw" target="">जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर राजनीति तेज, दिल्ली बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, AAP पर गंभीर आरोप</a></strong></p> <p><strong><a title="Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी" href="https://ift.tt/awWfU91" target="">Jahangirpuri Violence Case: हिंसा के एक दिन पहले का वीडियो आया सामने, रात को लाठियां जमा करते दिखे उपद्रवी</a></strong></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center"> </div> </div> </section> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TLeHdWN
comment 0 Comments
more_vert