
<p style="text-align: justify;"><strong>Fitoor Song From Shamshera: </strong>रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इन दिनों रणबीर और वाणी जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने 'जी हुजूर' ने फैंस का खूब ध्यान खींचा. अब 'शमशेरा' का दूसरा गाना 'फितूर' भी रिलीज हो गया है. इस गाने में रणबीर और वाणी की केमिस्ट्री देख आप भी कहेंगे शानदार. ये एक रोमांटिक गाना है जिसे अरिजीत सिंह और नीती मोहन ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शमशेरा का दूसरा गाना रिलीज:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'फितूर' गाने को रणबीर कपूर और वाणी कपूर पर पूरी तरह से फिल्माया गया है. 3 मिनट 24 सेकेंड का ये गाना आपको शुरू से लेकर अंत तक अपने बोल और पिक्चराइजेशन के साथ बांधे रखेगा. इस गाने को सुनने के बाद हर कोई अरिजीत सिंह की मखमली आवाज का एक बार फिर से दीवाना हो रहा है. वहीं मिथुन ने इस गाने को कंपोज के साथ प्रोड्यूस किया है. 'फितूर' से पहले रिलीज हुआ फिल्म का 'जी हुजूर' गाना भी लोगों को खूब पसंद आया. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Fitoor Song | Shamshera | Ranbir Kapoor, Vaani Kapoor | Arijit Singh, Neeti Mohan | Mithoon, Karan M" src="
https://www.youtube.com/embed/hdNg1TAtAHg" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फितूर गाने में दिखी रणबीर-वाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'शमशेरा' फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल देखने को मिलेगा. संजय दत्त फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. वहीं वाणी कपूर फिल्म में सोना के किरदार में दिखाई देंगी जोकि एक नाचने वाली का किरदार है. पहली बार फिल्मी पर्दे पर वाणी और रणबीर की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को भी ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. </p> <p style="text-align: justify;">करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले तैयार की गई है. वाणी कपूर (Vaani Kapoor), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) के अलावा फिल्म आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), रोनित रॉय (Ronit Roy) और त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) भी नजर आएंगे. 22 जुलाई को शमशेरा (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Koffee With Karan: Karan Johar ने किया खुलासा, इस फिल्म की स्टार कास्ट के लिए लीक कर दिए थे Rapid Fire राउंड के सवाल" href="
https://ift.tt/1Px8r2V" target="">Koffee With Karan: Karan Johar ने किया खुलासा, इस फिल्म की स्टार कास्ट के लिए लीक कर दिए थे Rapid Fire राउंड के सवाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' में कड़ी मेहनत कर रहे हैं मिस्टर फैजू, स्टंट्स के लिए खुद को दिए 10 में से 10" href="
https://ift.tt/zkqL3NP" target="">Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' में कड़ी मेहनत कर रहे हैं मिस्टर फैजू, स्टंट्स के लिए खुद को दिए 10 में से 10</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/V2vhMrz
comment 0 Comments
more_vert