MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना के मामलों का ग्राफ आया नीचे, 24 घंटे में 695 नए मामले दर्ज

Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना के मामलों का ग्राफ आया नीचे, 24 घंटे में 695 नए मामले दर्ज
covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Corona Update:</strong> मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों का ग्राफ अब नीचे आ रहा है. पिछले 24 घंटे में महानगर में कोविड (Covid-19) के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है कि बीते दिन शहर में संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए. हालांकि बुधवार को मंगलवार की तुलना में मामले थोड़े ज्यादा आए हैं, लेकिन पिछले हफ्ते के बुधवार की तुलना में इनमें 60 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं शहर में बीते दिन कोरोना से किसी मौत नहीं हुई है. वहीं महाराष्ट्र राज्य में इस अवधि के दौरान 3,142 नए मामले दर्ज किए गए और सात मौतें भी हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले 24 घंटे में कितने मरीजों को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में दर्ज किए गए 695 ताजा मामलों में से &nbsp;40 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से 10 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 1,116,827 हो गया है. फिलहाल मुंबई में 5 हजार 600 कोरोना के सक्रिय मामले हैं क्योंकि 1,504 मरीज ठीक हो गए है और उन्हें छुट्टी दे दी गई. शहर में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,091,607 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में TPR में भी गिरावट दर्ज</strong></p> <p>बता दें कि मुंबई में पिछले बुधवार, 29 जून को 1 हजार 504 नए मामले सामने आए थे वहीं 14 हजार 129 टेस्ट किए गए थे. जिसके बाद टीपीआर 10.6 फीसदी हो गया था. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन शहर में &nbsp;10 हजार 903 टेस्ट किए गए और शहर का टीपीआर 6 जुलाई को 6.4 प्रतिशत दर्ज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र (Maharashtra) </strong><strong>में पिछले 24 घंटों में कितने कोविड-19 के आए मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं महाराष्ट्र राज्य ने बुधवार को एमएमआर से 1 हजार 292 सहित 3 हजार 142 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. एमएमआर में, ठाणे नगर निगम और नवी मुंबई में क्रमशः 145 और 115 मामले दर्ज किए गए, जो मुंबई के बाद सबसे अधिक हैं. मीरा-भयंदर में 27 मामले, रायगढ़ में 89 मामले, वसई-विरार में 38 मामले और पनवेल में 68 मामले दर्ज किए गए. एमएमआर में तीन मौतें भी हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 79 लाख 93 हजार 51 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/0IQa4CE Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें आज Fuel के कितने बढ़े दाम?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Xan5cpC Viral Video: मुंबई में भारी बारिश के बीच घोड़े पर सवार होकर फूड डिलीवरी करने पहुंचा शख्स, वीडियो Viral</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/QTNUBnI

Related Post