MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

रॉस टेलर ने खेला अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, द्रविड़ और कोहली समेत क्रिकेट के दिग्गजों ने कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं

sports news

<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने 30 दिसंबर को ही घोषणा कर दी थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और नीदरलैंड्स के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज उनकी आखिरी इंटरनेशनल श्रृंखलाएं होंगी. 4 अप्रैल को नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. और इसी के साथ रॉस टेलर का इंटरनेशनल करियर भी खत्म हो गया. अपने आखिरी मुकाबले में रॉस टेलर ने 14 रन बनाए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी-20 मैच खेले हैं. क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं. न्यूजीलैंड के लिए इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी के आखिरी मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्पेशल वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में क्रिकेट के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी रॉस टेलर को शानदार करियर के लिए बधाई और अपने आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी रॉस टेलर को शुभकामनाएं देते नजर आते हैं. द्रविड़ कहते हैं, 'शानदार करियर के लिए आपको बधाई. आपके साथ खेलने और आपके खिलाफ खेलने का मौका मिला, यह सौभाग्य की बात है. मैं आपको वर्षों से जानता हूं. एक चीज जो आपमें मुझे बहुत अच्छी लगी वह थी बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए आपकी भूख और इच्छा.'</p> <p style="text-align: justify;">कोहली कहते हैं, 'न्यूजीलैंड के लिए इस शानदार करियर के लिए आपको बधाई. आप न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए लीजेंड रहे हैं. आप खेल के महान एम्बेसडर रहे हैं. हमने कुछ अच्छी यादें एक साथ साझा कीं. ऑल द बेस्ट रॉस.'</p> <p style="text-align: justify;">इस वीडियो में न्यूजीलैंड टीम के वर्तमान खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ी भी अपनी बात रखते नजर आते हैं. इसके साथ ही कुमार संगाकारा, मोहम्मद रिजवान, जो रूट जैसे खिलाड़ी भी रॉस को शुभकामनाएं देते दिखाई देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स " href="https://ift.tt/qO3784S" target="">IPL मैच के दौरान किस कर रहा था कपल, कैमरा घूमा तो टीवी स्क्रीन पर आए नजर, अब फोटो पर बन रहे मीम्स </a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो " href="https://ift.tt/YqUZyJz" target="">Women's World Cup Final 2022: पत्नी ने जड़ा शतक तो यूं प्रोत्साहित करते नजर आए मिचेल स्टार्क, देखें वीडियो </a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU