Petrol Diesel को लेकर केंद्र के फैसले का कांग्रेस ने उड़ाया मजाक, कहा- ये दुकानों पर लगी किसी सेल की तरह
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress On Petrol Diesel Price:</strong> केंद्र सरकार ने शनिवार शाम को पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला किया जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, अब कांग्रेस ने इसका मजाक बनाते हुए कहा, "ये दुकानों पर लगी किसी सेल की तरह है." </p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर कड़ा वार किया है. उन्होंने कहा, "ये कौन सा गणित है? पिछले 60 दिनों में कीमत 10 रुपए बढ़ा कर 8 रुपए कम कर दो. ये दुकानों पर लगी सेल की तरह है. वित्त मंत्री का यही हुनर है." उन्होंने कहा, "साल 2014 के मुकाबले केंद्र सरकार अभी भी पेट्रोल पर 10.52 रुपये एक्साइज ड्यूटी ज्यादा ले रही है. अप्रैल 2014 में डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.56 रुपये थी जो अब कम करने के बाद भी 15.80 रुपये है. यानी 2014 के मुकाबले चार गुना से भी ज्यादा. इसके लिए थैंक्यू मोदी जी."</p> <p style="text-align: justify;">गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि, "साल 2014 में 414 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा था आज कीमत 1003 रुपये है. उज्जवला योजना वालों के लिए 200 रुपया कम करने के बाद भी सिलिंडर की कीमत 2014 के मुकाबले दोगनी है. वित्त मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि महंगाई नहीं है जबकि थोक मंहगाई दर 15% और खुदरा मंहगाई दर 7% के पार है." </p> <p style="text-align: justify;">पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर बीजेपी नेताओं द्वारा पीएम मोदी का आभार जताने पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वलोम ने पूछा क्या मोदी जी को इसलिए धन्यवाद दें कि 2014 के मुकाबले आज पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी दोगनी और डीजल पर चौगुनी है? सिलिंडर के दाम ढाई गुने बढ़ गए. क्या थोक मंहगाई दर 15% पार पहुंचाने के लिए थैंक्यू मोदी जी कहें?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रधानमंत्री से कांग्रेस के सवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">क्या सरकार गारंटी देती है कि अगले दो सालों में फिर एक्ससाइज ड्यूटी नहीं बढ़ाएगी?</p> <p style="text-align: justify;">महंगाई दर को 2 से 6 फीसदी के बीच मे लाने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है?</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस शाषित राज्यों में पेट्रोल, डीजल की अधिक कीमत के सवाल पर कांग्रेस ने कहा- राजस्थान सरकार ने कीमत में कटौती की है. भोपाल में पेट्रोल की कीमत जयपुर से ज्यादा है, पटना में पेट्रोल की कीमत रांची से ज्यादा है, रायपुर में पेट्रोल की कीमत बेंगलुरु के आसपास है. सरकार दूसरों में कमी ढूंढने की बजाय मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए.</p> <p style="text-align: justify;">कुतुब मीनार में सर्वे की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले पर टिप्पणी नहीं करेंगे. हमारी रुचि सूचना क्रांति, तकनीक और उद्योग धंधों पर है यानी देश के भविष्य पर है. हार्दिक पटेल को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है, इसमें कायर लोग नहीं टिक सकते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Neemuch Mob Lynching: मध्य प्रदेश में बुजुर्ग की लिंचिंग पर घिरी शिवराज सरकार, कांग्रेस ने पूछा - कब तक मारे जाएंगे लोग?" href="https://ift.tt/IVhiO7R" target="">Neemuch Mob Lynching: मध्य प्रदेश में बुजुर्ग की लिंचिंग पर घिरी शिवराज सरकार, कांग्रेस ने पूछा - कब तक मारे जाएंगे लोग?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="OP Chautala Convicted: आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व CM ओपी चौटाला दोषी करार, 26 मई को सजा पर सुनवाई" href="https://ift.tt/e1DSK7G" target="_blank" rel="noopener">OP Chautala Convicted: आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व CM ओपी चौटाला दोषी करार, 26 मई को सजा पर सुनवाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dbX6JVY
comment 0 Comments
more_vert