MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Business Idea: इस फूल की खेती करके आप भी हो सकते हैं मालामाल, सिर्फ इतने निवेश से होगा बंपर फायदा

Business Idea: इस फूल की खेती करके आप भी हो सकते हैं मालामाल, सिर्फ इतने निवेश से होगा बंपर फायदा
business news

<p><strong>Multibagger Business Idea</strong>: कारोबार (Business) की बात सामने आते ही अक्सर लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये के निवेश का डर सताने लगता है. हालांकि, हकीकत यह है कि आप बेहद कम निवेश में भी बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इसी कड़ी में आपको रजनीगंधा फूलों (Tuberose Flower) के बिजनेस के बारे में जानकारी दी जा रही है.</p> <p>रजनीगंधा के ये फूल लंबे समय तक ताजा और सुगंधित बने रहते हैं. यही वजह है कि इनकी मांग बाजार में काफी अच्छी खासी है. आप बुके से लेकर विवाह समारोह तक रजनीगंधा फूलों की भारी मांग देख सकते हैं.&nbsp; साथ ही परफ्यूम बनाने में भी इनका उपयोग होता है.</p> <p><strong>खेती करने वाले बढ़े</strong></p> <p>बड़ी तादात में लोग पारंपरिक खेती छोड़कर अब लोग रजनीगंधा फूल (Tuberose Flower) जैसी व्यावसायिक खेती को अपनाने लगे हैं. भारत में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तामिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. देश में करीब 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में इसकी खेती हो रही है.</p> <p>देश के अलावा फ्रांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका आदि देशों में भी इसकी खेती की जाती है. वैसे, आपको बता दें कि रजनीगंधा की उत्पत्ति मैक्सिको में हुई थी.</p> <p><strong>ऐसे करेंगे खेती तो बढ़ेगा मुनाफा</strong></p> <p>रजनीगंधा फूलों की खेती के लिए पहले आपको खेत तैयार करना होगा. आप पहले प्रति एकड़ के हिसाब से 6-8 ट्रॉली गोबर की अच्छी खाद डालें. साथ ही डीएपी जैसे खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खेती आलू की तरह कंद से होती है. और एक एकड़ में करीब 20 हजार कंद लगते हैं. अच्छी पैदावार के लिए हमेशा ताजे, अच्छे और बड़े कंद लगाने से ज्यादा फायदा होता है. इसकी खेती के लिए आप सरकार से आर्थिक सहयोग भी ले सकते हैं.</p> <p><strong>6 लाख रुपये तक कमाई संभव</strong></p> <p>अब आप सोच रहे होंगे कि इस फूल की खेती से कितनी कमाई होगी? अगर आप एक एकड़ में रजनीगंधा के फूलों की खेती करते हैं, तो उसमें आपको करीब 1 लाख स्टिक यानी फूल मिल जाते हैं. इन्हें आप आस-पास की फूल मंडियों में बेच सकते हैं.</p> <p>यही नहीं, पास स्थिति मंदिरों, फूल की दुकानों, शादी घर आदि में आसानी से इन्हें बेचा जा सकता है. रजनीगंधा का एक फूल 1.5 से 6 रुपये तक बिकता है. इसका मतलब यह हुआ कि आप एक एकड़ में उपजे फूलों से 1.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/HN3FkIG Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में आया कितना उछाल, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल</a></p> <p><a href="https://ift.tt/mWoQAuy Gates: माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक को Cryptocurrencies पर भरोसा नहीं, बताया वह क्यों इससे दूर रहते हैं</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dbX6JVY

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)