<p>अगर आप नौकरी करके थक चुके हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको आज एक शानदार बिजनेस प्लान बता रहे हैं. यह बिजनेस प्लान है पोहा बनाने की यूनिट का. कहते हैं कि अगर सुबह का नाश्ता अच्छा होता है तो पूरा दिन अच्छा रहता है. पोहा एक ऐसी खाने की चीज है तो नॉर्थ से लेकर साउथ तक देश के सभी हिस्सों बड़े चाव से खाया जाता है.भारतीय लोगों के खाने में पोहा एक बहुत जरूरी हिस्सा है. पोहा का मार्केट बहुत बड़ा है. यह एक ऐसा फूड है जो न्यूट्रिशन से भरा हुआ है और इस कारण सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. अगर आप पोहे का बिजनेस शुरू करने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो इस बिजनेस से संबंधित कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं-</p> <p><strong>पोहा का बिजनेस शुरू करने के लिए लगेगी इतनी लागत-</strong><br />पोहा के बिजनेस के बारे में खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार की है जिसके मुताबिक इस बिजनेस को शुरू करने में करीब 2.50 लाख रुपये की लागत आएगी. इसमें आपको सरकार की तरफ से मुद्रा लोन के रूप में 90 प्रतिशत तक लोन मिल जाएगा. वहीं आपको खुद के 25 हजार रुपये लगाने होंगे. इसके बाद आप आसानी से पोहा बनाने की मशीन और कच्चा माल खरीदकर पोहा मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर सकते हैं.</p> <p>इसके साथ ही आपको 500 sq ft जगह की भी जरूरत पड़ेगी जहां आप पोहा बनाने की मशीन लगा सकें. इसके अलावा आपको भट्टी और पैकिंग मशीन की भी जरूरत पड़ेगी. इस बिजनेस को पहले आप छोटे लेवल पर शुरू करें और उसके बाद आप इसे बड़े पैमाने पर बढ़ा सकते हैं.</p> <p><strong>लोन की सुविधा</strong><br />आप पोहे के बिजनेस को शुरू करने के लिए खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के द्वारा लोन ले सकते है. इसके अलावा आप चाहें तो बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन भी ले सकते हैं.</p> <p><strong>होगी इतनी कमाई</strong><br />आपको बता दें पोहा के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद आप करीब 500 क्विंटल पोहा हर साल बना पाएंगे. इसके बाद आप इसे बेचकर करीब 70 से 80 हजार तक प्रॉफिट कमा पाएंगे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/WDjt9fI के जीवन शिरोमणि प्लान में करें निवेश, छोटी अवधि में मिलेगा 1 करोड़ रुपये का सम अश्योर्ड बेनिफिट</strong></a></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/e-shram-card-eligibility-know-whether-students-are-eligible-for-e-shram-card-registration-know-details-2094404"><strong>क्या छात्र उठा सकते हैं e-Shram Card सुविधा का लाभ? ये हैं ई-श्रम कार्ड से जुड़े अहम नियम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p58tfCu
comment 0 Comments
more_vert