कर्नाटक : लाउडस्पीकर विवाद पर मुख्यमंत्री बोम्मई का बयान, कहा- सभी को कानून का पालन करना चाहिए
<div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि सरकार मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को विनियमित करने के अदालतों के आदेशों को लागू करेगी और सभी को कानून का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही इस संबंध में परिपत्र जारी कर चुकी है और थाना स्तर पर बैठकें की जाएंगी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">बोम्मई ने कहा, अज़ान के संबंध में, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेश हैं, हमने पहले ही इस आशय के परिपत्र जारी किए हैं. इस बारे में कानून हैं कि कितनी डेसिबल (ध्वनि) होनी चाहिए. डीजी पहले ही एक परिपत्र जारी कर चुके हैं.' उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस थाना स्तर पर बैठकें आयोजित करने और सौहार्दपूर्ण माहौल में मामले को सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं और यह प्रक्रिया जारी है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, 'हर किसी को कानून का पालन करना चाहिए. कुछ हिंदू संगठन मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने और ध्वनि प्रदूषण को लेकर उच्चतम न्यायालय का आदेश लागू करने की मांग कर रहे हैं. इन संगठनों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाने पर रोज सुबह भजन बजाने की धमकी भी दी है. इस बीच, मुख्यमंत्री ने कहा कि हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में भाजपा एकजुट है और कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा, 'कुछ मुद्दों को चर्चा के माध्यम से हल किया गया है .मुझे विश्वास है कि पार्टी इस क्षेत्र से पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें जीतेगी.'</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/9ybVue0 News: मसूरी में अतिक्रमण पर डीएम का बड़ा फैसला, सभी अवैध निर्माण को चिन्हित करने के दिये निर्देश</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/95Zbprg Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी तक आज पेट्रोल- डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी या मिली राहत? चेक करें ताजा रेट लिस्ट</strong></a></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center"> </div> </div> </section> </div> </div> <div class="yj6qo ajU" style="text-align: justify;"> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert