<p>रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जब से डेटिंग की खबरें सामने आई हैं, तभी से फैंस इनकी केमिस्ट्री को पसंद करने लगे थे. लंबे समय से इनकी शादी का लोगों को इंतजार था. अब आलिया आखिरकार कपूर खानदान में कदम रखने वाली हैं. हालांकि, इस दिन का इंतजार और एक शख्स को था, जिन्हें रणबीर को घोड़ी चढ़ते देखने का बड़ा अरमान था. यह शख्स कोई और नहीं, रणबीर कपूर के पिता व दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर थे.</p> <p>जी हां, ऋषि कपूर की इस ख्वाहिश के बारे में खुद उनकी पत्नी व एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बताया था कि उन्हें रणबीर को अपनी शादी के दिन पेशावरी परंपरा में एक पन्ना और एक ब्रोच के साथ घोड़ी पर सवार देखना था. वह कहते थे, 'किसी दिन, मुझे हमारे बेटे को घोड़ी पे सवार देखना है. वह इसे लेकर काफी सेंटीमेंटल थे.' इसके अलावा नीतू कपूर ने उनकी एक इच्छा के बारे में और खुलासा करते हुए बताया कि, वह कृष्णा राज घर को दोबारा से बनते देखना चाहते थे. वह चाहते थे कि एक अपार्टमेंट रिद्धिमा, एक रणबीर और एक ऋषि-नीतू का हो. वह चाहते थे कि वह रोजाना वहां जाकर मुआयना करें और देखें कि चीजें कहां तक आगे बढ़ीं. बताते चलें कि ऋषि कपूर को इस दुनिया से अलविदा कहे लगभग दो साल होने को हैं. इस लंबे समय में उन्हें ना उनकी पत्नी नीतू कपूर भुला पाईं, ना ही उनके बेटे रणबीर कपूर. हाल ही में रणबीर कपूर के फोन का वॉलपेपर भी कैमरे में कैद हुआ था, जिस पर उन्होंने अपने पिता की तस्वीर लगा रखी थी.</p> <p>यही नहीं आलिया भट्ट के साथ मिलकर वह अपने अंडर कंस्ट्रक्शन घर में भी अपने पिता के लिए अलग कमरा बनवा रहे हैं, जहां उनके पसंद की हर छोटी बड़ी चीजें होंगी. फिलहाल के दिनों में कपूर खानदान अपने घर में आने वाली खुशियों की तैयारी में जुटा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आरके हाउस में जिंदगी भर के लिए एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं. </p> <p>यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/neha-kakkar-got-mobbed-by-people-as-she-was-giving-money-2098675">पर्स से 500 के नोट निकालकर गरीबों की मदद करना नेहा कक्कड़ को पड़ा भारी, डरी सहमी दिखीं एक्ट्रेस</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/neetu-kapoor-childhood-photo-going-viral-on-internet-alia-bhatt-ranbir-kapoor-wedding-2098682">फोन पर बात कर रही ये बच्ची जल्द बनेंगी महेश भट्ट की समधन, पहचाना क्या?</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cyLWu5e
comment 0 Comments
more_vert