Gujarat: गुजरात में गरबा खेलते-खेलते युवक को पड़ा दिल का दौरा, 21 साल के वीरेंद्र सिंह की मौत
<p style="text-align: justify;"><strong>Heart Attack:</strong> बीते कुछ दिनों से हर्ट अटैक (Heart Attack) से मौत के वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो गुजरात (Gujarat) में भी देखने को मिला है जिसमें एक युवक की गरबा (Garba) खेलते-खेलते दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है. ये युवक आणंद जिले के तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में रहता था और इसकी उम्र महज 21 साल थी.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में नवरात्रि के अवसर पर पूरे 9 दिनों तक गरबा का आयोजन होता है. 30 सितंबर की रात को वीरेंद्र सिंह राजपूत नाम का युवक भी गरबा खेल रहा था. इस दौरान कई लोग गरबा का वीडियो भी बना रहे थे. तभी अचानक से वीरेंद्र गरबा खेलते-खेलते जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचकर पता चला की वीरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. डॉक्टर का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">ये घटना गुजरात के आणंद जिले में गरबा खेलते हुए के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है. उमंग और उल्लास से सराबोर वीरेंद्र सिंह की गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. लगातार ऐसी घटनाएँ सामने आ रही है अध्ययन की ज़रूरत है।।<a href="https://twitter.com/hashtag/Gujarat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Gujarat</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/HeartAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#HeartAttack</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Garba?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Garba</a> <a href="https://t.co/omLm032ejc">pic.twitter.com/omLm032ejc</a></p> — Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) <a href="https://twitter.com/anuragspparty/status/1576795080966361089?ref_src=twsrc%5Etfw">October 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>परिवार में छाया मातम</strong></p> <p style="text-align: justify;">हंसते खेलते माहौल में वीरेंद्र की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया है. वीरेंद्र के पिता मोरज गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं और वो दो भाइयों में छोटा था. सेहत में फिट होने के बाद भी वीरेंद्र को अचानक से दिल का दौरा पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है. वीडियो में दिखाई देता है कि गरबा खेलते हुए वीरेंद्र कुछ असहज महसूस तो करता है लेकिन वो रुकता नहीं है. आखिर में उसकी सांसें रुक जाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जम्मू में हुई थी 19 साल के युवक की मौत</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में जम्मू जिले के बिश्नाह तहसील में रात्रि जागरण मंच पर डांस करते वक्त 19 साल के योगेश गुप्ता की मौत हो गई थी. योगेश मंच पर मां पार्वती और सती का रोल निभा रहा था. वह काफी देर से डांस कर रहा था, जब वह गिरा तो कुछ देर तक लोगों को समझ ही नहीं आया. बाद में डॉक्टर्स के पास गए और वहां मृत घोषित कर दिया गया. आजतक की टीम योगेश के घर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Mathura News: पति को मौत के मुंह से खींच लाई पत्नी, चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आने के बाद ऐसे बचाई जान" href="https://ift.tt/D3FbmsB" target="null">Mathura News: पति को मौत के मुंह से खींच लाई पत्नी, चलती ट्रेन में हार्ट अटैक आने के बाद ऐसे बचाई जान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Heart Attack In Adults: पहले हार्ट अटैक उम्रदराज लोगों को आता था, अब युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले, क्यों?" href="https://ift.tt/TeXHRED" target="null">Heart Attack In Adults: पहले हार्ट अटैक उम्रदराज लोगों को आता था, अब युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले, क्यों?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8EoPusp
comment 0 Comments
more_vert