
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वाटसन ने मुंबई इंडियंस के ईशान किशन को 15 करोड़ रुपये में खरीदने की आलोचना की है. उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि ईशान किशन इतनी राशि में खरीदने लायक नहीं था. इसके साथ ही वाटसन ने मुंबई की चोटिल जोफ्रा आर्चर को इतनी बड़ी राशि में खरीदने के लिये भी आलोचना की.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस अभी तक छह मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. बता दें कि नीलामी में मुंबई ने किशन को 15.25 करोड़ रुपये में और जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. आर्चर अभी भी कोहनी की चोट से उबर रहे हैं. वहीं पांच बार की चैम्पियन ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया था.</p> <p style="text-align: justify;">शेन वाटसन ने ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पोडकास्ट में बातचीत में कहा, मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में निचले स्थान पर है, मुझे इसमें कुछ हैरानी नहीं हो रही क्योंकि उन्होंने नीलामी में हैरानी भरे फैसले किये. ईशान किशन को खरीदने में इतनी सारी राशि खर्च करना. वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन वह इतनी सारी राशि खर्च करने लायक खिलाड़ी नहीं है. वाटसन ने आगे कहा, फिर जोफ्रा आर्चर के बारे में पता नहीं था कि वह खेलने आयेगा या नहीं. वह काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है. टीम के कुछ फैसले खराब रहे. </p> <p style="text-align: justify;">गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भी चार हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला. आईपीएल में सीएसके के लिये खेल चुके वाटसन ने कहा, सीएसके के साथ सबसे बड़ा मुद्दा है कि उनकी तेज गेंदबाजी में कुछ खामी है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, पिछले साल उनके पास शार्दुल ठाकुर था. दीपक चाहर चोटिल हो गया है. उन्होंने नीलामी में उस पर काफी खर्चा किया लेकिन अब वह टूर्नामेंट के काफी हिस्से में अनुपलब्ध होगा जो उनके लिये नुकसानदायक है. उनके पास जोश हेजलवुड जैसा विदेशी तेज गेंदबाज नहीं है. इससे पहले उनके पास हमेशा विश्व स्तरीय विदेशी तेज गेंदबाज रहा है. इसलिये वे जूझ रहे हैं. </p> <p><strong>यह भी पढ़ेंः </strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: मुंबई इंडियंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं सचिन की बेटी सारा, साथ में मिसेज तेंदुलकर भी दिखीं" href="
https://ift.tt/qM9xaFZ" target="">IPL 2022: मुंबई इंडियंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं सचिन की बेटी सारा, साथ में मिसेज तेंदुलकर भी दिखीं</a></strong></p> <p><strong><a title="MI vs LSG: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 300 चौके लगाकर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले" href="
https://ift.tt/KvzaLB6" target="">MI vs LSG: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 300 चौके लगाकर सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6E8rlfV
comment 0 Comments
more_vert