
<p>लंबे अरसे से टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाने वाले चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में अपनी लय हासिल करने के लिए उतरे लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी. ससेक्स की ओर से खेलते हुए पुजारा महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके साथ ही ससेक्स की पूरी टीम डर्बीशायर के खिलाफ महज 174 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी में डर्बीशायर को ससेक्स पर 331 रन की लीड मिली है. डर्बीशायर ने पहली पारी 8 विकेट खोकर 505 रन पर घोषित की थी.</p> <p>चेतेश्वर पुजारा का ससेक्स के लिए यह पहला मैच था. उनके साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी इसी टीम के लिए डेब्यू किया है. रिजवान के लिए यह पहला काउंटी क्रिकेट था, उन्हें भी अपने काउंटी डेब्यू में खास सफलता नहीं मिली और वह महज 22 रन बनाकर आउट हो गए.</p> <p>लंबे अरसे से टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने वाले पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की स्कवॉड से बाहर कर दिए गए थे. IPL नीलामी में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में फॉर्म तलाशने को कहा था. हालांकि पुजारा रणजी मैचों में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया.</p> <p>पुजारा इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं. वह डर्बीशायर, नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के लिए खेल चुके हैं. इस बार काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में पुजारा ससेक्स के साथ हैं. ससेक्स को अपने पहले मुकाबले में नॉटिंघमशायर के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी. ससेक्स ने पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: पृथ्वी शॉ को साथी खिलाड़ियों ने सिखाया आम खाना, देखें दिल्ली कैपिटल्स का मजेदार वीडियो " href="
https://ift.tt/WhnIiUE" target="">IPL 2022: पृथ्वी शॉ को साथी खिलाड़ियों ने सिखाया आम खाना, देखें दिल्ली कैपिटल्स का मजेदार वीडियो </a></strong></p> <p><strong><a title="IPL में कोराना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स में मिला पहला केस, टीम के फिजियो हुए कोविड-19 पॉजिटिव " href="
https://ift.tt/fMhCtEY" target="">IPL में कोराना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स में मिला पहला केस, टीम के फिजियो हुए कोविड-19 पॉजिटिव </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6E8rlfV
comment 0 Comments
more_vert