<p style="text-align: justify;">7 जुलाई, 2021 को भारत के महान अभिनेता दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. यूं तो उनका जाना देश के लिए कभी ना भरने वाला नुकसान था तो वहीं उनकी कमी फैंस को आज भी खूब खल रही है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को खोया लेकिन उनके जाने से मानो सायरा बानो की जिंदगी ही चली गई. </p> <p style="text-align: justify;">सायरा बानो की पूरी जिंदगी दिलीप साब के आस पास ही घूमा करती थीं. उनके साथ रहना, उनसे बातें करना, उनका ध्यान रखना...इसी में सायरा बानो का पूरा दिन निकल जाया करता था. उन्होंने एक पल के लिए भी दिलीप कुमार को कभी अकेला नहीं छोड़ा. लेकिन अब उनके जाने के बाद वो अकेली भी हैं और मायूस भी. खबर ये भी कि उन्होंने सभी से मिलना जुलना भी बंद कर दिया है और वो किसी की कॉल का जवाब भी नहीं दे रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभिनेत्री मुमताज ने की थी मिलने की कोशिश</strong><br />हाल ही में बॉलीवुड हंगाना को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री मुमताज़ ने बताया कि उन्होंने सायरा बानो को कई फोन किए लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद वो उनसे मिलने उनके बंगले पर भी गईं लेकिन वहां भी वो उनसे नहीं मिल पाए. ऐसे मे लग रहा है कि दिलीप साहब के निधन के बाद सायरा बानो एकांतवास में चली गई हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी जताई चिंता</strong><br />सिर्फ मुमताज ही नहीं बल्कि अभिनेता धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सायरा बानो से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी बात भी नहीं हो पाई. ऐसे में इंडस्ट्री के लोग अब सायरा बानो को लेकर चिंता जता रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1966 में हुई थी दोनों की शादी</strong><br />सायरा बानो और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की शादी 11 अक्टूबर, 1966 को हुई थी. दोनों की उम्र में काफी बड़ा फासला था. शादी के बाद से दोनों कभी अलग नहीं हुए और एक लंबा अरसा दोनों ने साथ बिताया. दोनों 55 साल साथ रहे और बीते साल दिलीप कुमार का निधन हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="आलिया भट्ट- रणबीर कपूर वेडिंगः क्या इन सेलेब्स को नहीं भेजा जाएगा शादी का न्योता! ये है वजह" href="
https://ift.tt/mhPfo1u" target="">आलिया भट्ट- रणबीर कपूर वेडिंगः क्या इन सेलेब्स को नहीं भेजा जाएगा शादी का न्योता! ये है वजह</a> <br /> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2TN4z8j
comment 0 Comments
more_vert