'मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो', कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने सांप्रदायिक तनाव खत्म करने का किया आह्वान
<p style="text-align: justify;">बैंगलुरु में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच लगातार होती झड़प की घटनाओं को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुस्लिम स्वामित्व वाले व्यवसायों को निशाना बनाने के हिंदू संगठनों के अभियान की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि, मुसलमानों को शांति और सम्मान से जीने दो. येदियुरप्पा का यह बयान धारवाड़ में श्री राम सेना के चार कथित सदस्यों द्वारा मुस्लिम समुदाय से जुड़ी फलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने और उनकी गिरफ्तारी के 1 दिन बाद आया है. उन्होंने हिंदुत्ववादी संगठनों से ऐसी गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों से की एकजुट रहने की अपील</strong></p> <p style="text-align: justify;">येदियुरप्पा ने कहा कि, “मेरी इच्छा है कि हिंदू और मुसलमान एक मां की संतान के रूप में एक साथ रहें. अगर कुछ असामाजिक तत्व इसमें बाधा डाल रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीएम भी इस संबंध में आश्वासन दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि, "कम से कम अब से ऐसी अप्रिय घटनाएं नहीं होनी चाहिए और हमें एकजुट रहना चाहिए. मैं इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों से भी इन्हें रोकने की अपील करूंगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई संगठनों ने की है बहिष्कार की मांग</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कर्नाटक में हिंदुत्ववादी संगठनों ने शहर में मंदिरों के पास मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने, हलाल मांस के बहिष्कार और फलों के कारोबार में मुस्लिम एकाधिकार को समाप्त करने का आह्वान किया है. यही नहीं मस्जिदों में लाउडस्पीकरों पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसके अलावा मुस्लिम शिल्पकार द्वारा बनाई गई मूर्तियों और इस समुदाय के सदस्यों द्वारा संचालित टैक्सियों और ऑटो का बहिष्कार करने का भी आह्वान कई संगठनों ने किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मध्य प्रदेश: PWD मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सरपंच के घर चला बुलडोजर" href="https://ift.tt/OPu3X4V" target="">मध्य प्रदेश: PWD मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सरपंच के घर चला बुलडोजर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के बिल में लग रहा साजिश का 'फेरा', 95% ने जताया विरोध" href="https://ift.tt/4Ozy7AQ" target=""><strong>लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के बिल में लग रहा साजिश का 'फेरा', 95% ने जताया विरोध</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UDvGEo6
comment 0 Comments
more_vert