MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

पंजाब में रेत माफियाओं पर नकेल कसने की बड़ी तैयारी, सरकार जल्द लाएगी नई माइनिंग पॉलिसी

india breaking news
<p style="text-align: justify;">पंजाब में माइनिंग माफिया पर नकेल कसने की भगवंत मान सरकार बड़ी तैयारी कर रही है. सरकार नई माइनिंग पॉलिसी बनाने जा रही है जिसके जरिए गैरकानूनी माइनिंग को खत्म करने की कोशिश की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माइनिंग वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही इलाके पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सीएम भगवंत ने मंत्री समेत अफसरों के साथ चंडीगढ़ में रेत माफिया को खत्म करने के लिए मीटिंग की है. इस मीटिंग में सीएम ने साफ कहा कि हमारा उद्देश्य रेत माफिया को पूरी तरह खत्म करना है. <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/zGOeWlZ" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने मंत्री हरजोत बैंस को हर रेत खनन साइट की मॉनिटरिंग करने के लिए आदेश दिए हैं. वहीं, हरजोत ने मीडिया सूत्रों को बताया कि वो अवैध माइनिंग को रोकने के लिए नई तकनीके लेकर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> 6 महीने में आ सकती है माइनिंग पॉलिसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सरकार को उम्मीद है कि उनकी नई पॉलिसी से रेत माफियाओं पर नकेल कसेगी और आने वाले दिनों में रेत की कीमतें भी कम होगी. वहीं जानकारी के मुताबिक, अगले 6 महीने में माइनिंग पॉलिसी आ सकती है. डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को इस बैरे में हिदायत दी गई है. उन्हें कहा गया है कि किसी भी इलाके में अवैध रेत खनन नहीं होनी चाहिए. वहीं अफसरों को कहा गया कि वैध साइट की निशानदेही झंडे लगा दिए जाए जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पाकिस्तान में राजनीतिक संकट: अविश्वास प्रस्ताव और नेशनल असेंबली भंग होने पर 'सुप्रीम' फैसले से पहले विपक्षी दलों ने बुलाई बैठक" href="https://ift.tt/cKB9zmr" target="">पाकिस्तान में राजनीतिक संकट: अविश्वास प्रस्ताव और नेशनल असेंबली भंग होने पर 'सुप्रीम' फैसले से पहले विपक्षी दलों ने बुलाई बैठक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/zIQ5cT4 Monetary Policy: रूस यूक्रेन युद्ध से चलते आर्थिक विकास को हो सकता है नुकसान, 2022-23 में 7.2% GDP का लक्ष्य</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi