abp न्यूज से बोले Udit Raj, कहा 'बयान पर कायम हूं, सवाल करता रहूंगा'
<p><strong>President Draupadi Murmu:</strong> देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर एक बार फिर से राजनीति गर्मा गई है. यह पहली बार नहीं है जब द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ किसी नेता ने विवादित बयान जारी किया हो. इससे पहले भी कई नेता ऐसे बयान दे चुके हैं. फिलहाल जिस विवाद की निंदा हो रही है, वो कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) का है. </p> <p>दरअसल, कांग्रेस नेता उदित राज ने द्रौपदी मुर्मू के नमक वाले बयान का पलटवार करते हुए कहा था कि 'द्रौपदी जैसी राष्ट्रपति किसी देश को ना मिले. ये चमचागिरी की हद है. ये कहती हैं कि 70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं. ये खुद नमक खाकर जिंदगी जिए तो पता चलेगा. चलिए अब आपको बताते हैं कि ऐसे कितने नेता हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति को लेकर विवादित बयान दिए हैं. </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert