सीएम शिवराज चौहान ने की 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' की शुरुआत, बोले- रोज़गार सबसे बड़ी चिंता
<p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा, आज रोज़गार सबसे बड़ी चिंता है. इसलिए हमने तय किया है कि हम मध्य प्रदेश में हर महीने में एक दिन रोज़गार दिवस के रूप में मनाएंगे और उस दिन हम कई युवाओं को एक साथ रोज़गार दिलाने का काम करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, मेरे बच्चों आप में प्रतिभा, क्षमता, योग्यता किसी चीज़ की कमी नहीं है. मेरा सपना है कि मध्य प्रदेश के बेटा, बेटियां रोज़गार मांगने वाले नहीं बल्कि रोज़गार देने वाले बन जाए. यह हो सकता है, असंभव नहीं है. शिवराज सिंह ने कहा, प्रदेश के हर नौजवान के चेहरे पर मुस्कुराहट रहे ये हमारा प्रयास है. मैं आज बहुत खुश हूं. आजादी के अमृत काल में मुख्यमंत्र उद्घम क्रांति योजना के रूप में प्रदेश में प्रारंभ हो रही है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">आज मैं बहुत प्रसन्न हूं। आजादी के अमृत काल में एक नई क्रांति 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' के रूप में म.प्र. में प्रारंभ हो रही है। मेरे बच्चों, तुम रोजगार देने वाले <br />बनो।<br /><br />भोपाल में 'मुख्यमंत्री <a href="https://twitter.com/hashtag/UdyamKranti?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UdyamKranti</a> योजना' का शुभारंभ किया। <a href="https://twitter.com/hashtag/EmplyomentInMP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#EmplyomentInMP</a> <a href="https://ift.tt/4sWCj5i> <a href="https://ift.tt/2kqJuap> <a href="https://t.co/tlqHNgLlOF">pic.twitter.com/tlqHNgLlOF</a></p> — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1511270972669972486?ref_src=twsrc%5Etfw">April 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">शिवराज सिंह ने बताया, हमने पहले रोजगार दिवस में 5 लाख से ज्यादा बेटी-बेटों को लाभ दिया. रोजगार दिवस से तीन महीने में 13 लाख युवाओं को ऋण दिलाया और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/06sX4fG Kashmir Attack: फिर दहली घाटी! आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पर किया अटैक, एक दिन में तीसरा हमला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/lok-sabha-passes-criminal-procedure-identification-bill-2022-amit-shah-says-i-dont-scold-anyone-ann-2095383">लोकसभा से पारित हुआ अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल, अमित शाह ने बताया वक्त की ज़रूरत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert