
<p style="text-align: justify;">दिव्या भारती 90 के दशक की ऐसी खूबसूरत ऐक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपने लुक्स और मासूमियत से पूरे देश के दिल में जगह बना ली थीं. अपने 3 साल के छोटे से फिल्मी करियर में दिव्या भारती के खाते में कई हिट फिल्में थीं. वो अपनी ऐक्टिंग स्किल्स से उस जमाने की सबसे ज्यादा पॉप्युलर और हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेस बन चुकी थीं. 5 अप्रैल 1993 का दिन बॉलिवुड को आज भी याद है. सूत्रों के अनुसार अपार्टमेंट की खिड़की से गिरकर दिव्या की मौत हो गई. हालांकि वो कैसे गिरीं, उनकी मौत अत्महत्या थी, मर्डर या फिर महज दुर्घटना यह बात आज भी रहस्य ही है.</p> <p style="text-align: justify;">उनकी मां मीता भारती (दिवंगत) ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो जानना भी नहीं चाहतीं. दिव्या की मौत कैसे हुई इस पर कई खबरें आईं. किसी ने उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर शक किया, कही, किसी ने दाउद इब्राहिम से कनेक्शन तो किसी ने ड्रग्स और शराब के नशे में धुत का कयास लगाया. एक इंटरव्यू में दिव्या की मां ने बताया था कि उन्होंने रम पी थी लेकिन वो ड्रग्स कभी नहीं लेती थीं. इंटरव्यू में दिव्या की मां आगे बताती है कि मौत से पहले वो खुद को हर्ट कर रही थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/8jizeKn" /></p> <p style="text-align: justify;">दिव्या के दुनिया से जाने के बाद उनकी मां डिप्रेशन में आ गई थीं. उन्हें उबरने में 7-8 साल लगे. उन्होंने दिव्या से जुड़ा एक अजीब किस्सा भी बताया. वो बताती हैं कि जब भी उन्हें जल्दी जागना होता था दिव्या सपने में आकर उन्हें जल्दी जगा देती थीं. दिव्या सिर्फ अपनी मां ही नहीं बल्कि पति साजिद की दूसरी पत्नी वर्धा के सपने में भी आती थीं. दिव्या की मां ने बताया कि वर्धा ने कई बार दिव्या के सपने में आने की बात बतायी. उनकी शादी के 6 साल बाद तक दिव्या सपने में आती रहीं.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद आज भी दिव्या की फोटो अपने पर्स में रखते हैं. वहीं उनके घर में दिव्या की तस्वीरें मौजूद हैं. साजिद और वर्धा का बेटा उन्हें बड़ी मां के रूप में पहचानता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="परेश रावल का अपने ही बॉस की बेटी पर आ गया था दिल, पटाने के लिए किए थे लाखों जतन" href="
https://ift.tt/xGSdzEq" target="">परेश रावल का अपने ही बॉस की बेटी पर आ गया था दिल, पटाने के लिए किए थे लाखों जतन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="KGF 2 Box Office Collection Day 8: 'रॉकी भाई' का जलवा है कायम, एक हफ्ते के बाद भी चल रहा है जादू" href="
https://ift.tt/qw7Pi05" target="">KGF 2 Box Office Collection Day 8: 'रॉकी भाई' का जलवा है कायम, एक हफ्ते के बाद भी चल रहा है जादू</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert