MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर वेडिंगः क्या इन सेलेब्स को नहीं भेजा जाएगा शादी का न्योता! ये है वजह

bollywood news

<p style="text-align: justify;">भले ही कपूर परिवार और भट्ट परिवार ने चुप्पी साध रखी हो लेकिन खबरें जोरों पर हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरह ही रणबीर आलिया भी गुपचुप सात फेरे लेने वाले हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि मीडिया में रणबीर और आलिया की वेडिंग से जुड़ी तमाम अपडेट्स रह रहकर आ रही हैं. कुछ समय पहले वेडिंग गेस्ट लिस्ट सामने आई जिसमें बॉलीवुड के जाने माने नाम शामिल थे वहीं अब कहा जा रहा है कि कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें शायद शादी का न्योता ना भेजा जाए. इसमें सलमान खान से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक का नाम शामिल है. और इन्हें ना बुलाए जाने के पीछे खास वजह भी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलमान खान</strong><br />क्या सलमान खान को शादी का न्योता दिया जाएगा? क्या न्योता दिया गया तो सलमान इस शादी का हिस्सा बनेंगे. ये कई सवाल इस वक्त फैंस के मन में हैं. दरअसल, सलमान और रणबीर के बीच क्या इक्वेशन हैं वो किसी से छिपी नहीं है. खासतौर से कैटरीना और रणबीर के डेट करने के बाद सलमान और रणबीर के बीच दरार काफी बढ़ गई हैं. वहीं खबरें हैं कि इंशाल्लाह को लेकर भी आलिया और सलमान में थोड़ी कड़वाहट है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/lEG5jHf" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैटरीना कैफ</strong><br /><a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/wTQalYh" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> और रणबीर कपूर कभी सीरियस रिलेशनशिप में रह चुके हैं. दोनों का रिश्ता 6 सालों तक चला और कैटरीना इसे लेकर गंभीर थीं लेकिन फिर चींज़े बदलीं और ये रिश्ता टूट गया. ब्रेक अप के बाद दोनों ने एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बना रखी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/vWlCIKR" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंगना रनौत</strong><br />कंगना रनौत के निशाने पर अक्सर आलिया भट्ट रहती हैं. खासतौर से नेपोटिज्म को लेकर वो आलिया को ट्रोल करती रहती हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर भी कंगना ने काफी कुछ कहा था लिहाजा इनकी शादी में कंगना पहुंचेंगीं ये मुमकिन नहीं लगता.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/9PShucW" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिद्धार्थ मल्होत्रा</strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट करियर के शुरूआत दौर में एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. ऐसे में अगर सिद्धार्थ इस शादी में नहीं पहुंचते तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोविंदा</strong><br />अपने दौर के सुपरस्टार गोविंदा और रणबीर कपूर के बीच विवाद जग्गा जासूस को लेकर सामने आया था. दरअसल, फिल्म में पहले गोविंदा का कैमियो था लेकिन फिर ना जाने क्यों वो फिल्म का हिस्सा नहीं बने जिसके लिए गोविंदा ने मेकर्स को जिम्मेदार ठहराया और चूंकि रणबीर इस फिल्म के हीरो थे लिहाजा गोविंदा और रणबीर के रिश्ते में भी दरार आ गई. &nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="मां बनने के बाद भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये फोटो, इस तरह हॉस्पिटल में वक्त बिता रहीं कॉमेडियन" href="https://ift.tt/cqKlwix" target="">मां बनने के बाद भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये फोटो, इस तरह हॉस्पिटल में वक्त बिता रहीं कॉमेडियन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j