BJP on Sanjay Raut: महिला सांसद से डर गए महाराष्ट्र की सत्ता में बैठे लोग, डी गैंग के सवाल पर बीजेपी नेता आशीष शेलार ने दिया ये जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>Hanuman Chalisa Row:</strong> महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद और नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. इस बीच बीजेपी ने 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का फैसला किया है. बीजेपी कोरोना के बाद सबसे बड़ा समारोह आयोजित करने की तैयारी में है. समारोह के दौरान शाम 5 बजे सोमैया मैदान में हजारों कार्यकर्ता जमा होंगे. वहीं सांसद नवनीत राणा और हनुमान चालीसा को लेकर हो रही सियासत पर एबीपी न्यूज़ को दिये गए इंटरव्यू में संजय राउत के बयान पर बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने जवाब दिया है. इस दौरान डी गैंग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने नवाब मलिक को घेरा है. साथ ही उनका कहना था महाराष्ट्र की सत्ता में बैठे लोग एक महिला सांसद से डर गए हैं.</p> <p><strong>बीजेपा का संजय राउत और नवाब मलिक पर तंज</strong></p> <p>एबीपी न्यूज ने जब बीजेपी नेता आशीष शेलार से पूछा कि संजय राउत का कहना है कि डी गैंग के इशारे से मुंबई में दंगे कराने की कोशिश की जा रही है, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि डी गैंग के एजेंट नवाब मलिक हैं उनका कारोबार बॉम्ब ब्लास्ट के आरोपियों के साथ है. नवाब मलिक ने जो पैसा डी गैंग को दिया है. उससे मुंबई में दंगा कराने के समर्थन में महा विकास अघाड़ी सरकार है. ये संजय राउत को कहना होगा और ये सच है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक महिला सांसद से डर गए महाराष्ट्र की सत्ता में बैठे नेता- आशीष शेलार</strong></p> <p style="text-align: justify;">एबीपी न्यूज ने पूछा कि संजय राउत का कहना है कि नवनीत राणा केवल मोहरा हैं उसके पीछे कई लोग है? इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि सत्ता में वो बैठे हैं. एक महिला सांसद से क्यों डरते हैं? इंवेस्टिगेंटिग एजेंसी उनके पास है. बोलने से क्या होगा, जांच करके दिखाएं. अगर साबित नहीं होता तो जनता से माफी मांगें. केंद्रीय एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल के सवाल पर आशीष शेलार ने कहा कि जो गुनहगार नहीं है उसे डरना नहीं चाहिए लेकिन जो आरोपी है उसे संजय राउत को जेल जाने से बचाना भी नहीं चाहिए. राजनीति इस्तेमाल सबसे ज्यादा पुलिस का हुआ है. जितना राजनीतिक इस्तेमाल शिवसेना ने किया है उतना किसी ने नहीं किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और मुख्य आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, भीड़ को उकसाने का आरोप" href="https://ift.tt/NEzdw45" target="">Jahangirpuri Violence: </a><a title="जहांगीरपुरी हिंसा" href="https://ift.tt/nhLYIZd" data-type="interlinkingkeywords">जहांगीरपुरी हिंसा</a><a title="Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और मुख्य आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, भीड़ को उकसाने का आरोप" href="https://ift.tt/NEzdw45" target=""> मामले में एक और मुख्य आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, भीड़ को उकसाने का आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Navneet Rana Vs Shiv Sena: नवनीत राणा के मामले में कैसे हुई डी कंपनी की एंट्री?" href="https://ift.tt/RHDuOa7" target="">Navneet Rana Vs Shiv Sena: नवनीत राणा के मामले में कैसे हुई डी कंपनी की एंट्री?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NKqt8X0
comment 0 Comments
more_vert