MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

'BJP की मनमानी और धांधली की सारी हदें पार हो गईं', MLC चुनाव नतीजों पर बोले अखिलेश

india breaking news
<p>समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में बीजेपी की मनमानी और धांधली की सभी हदें पार हो गई. बीजेपी ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है उसके लिए बीजेपी को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा.</p> <p>दूसरों को जातिवादी बताने वाली बीजेपी की ये सच्चाई है कि एमएलसी चुनाव की 36 सीटों में से कुल 18 पर मुख्यमंत्री जी के स्वजातीय जीते हैं. एस.सी.-एस.टी., ओबीसी को दरकिनार कर ये कैसा &lsquo;सबका साथ, सबका विकास&lsquo; ? सामाजिक न्याय को लोकतंत्र के जरिए मजबूत करने की लड़ाई समाजवादी लड़ते रहेंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा की मनमानी और धांधली की सभी हदें पार हो गई<a href="https://ift.tt/Lq5AUny> &mdash; Samajwadi Party (@samajwadiparty) <a href="https://twitter.com/samajwadiparty/status/1513855871310516229?ref_src=twsrc%5Etfw">April 12, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>लोकतंत्र पर बीजेपी को नहीं है विश्वास</strong></p> <p>बीजेपी को संविधान, लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की प्रक्रिया में जरा भी विश्वास नहीं है. वह धन-बल और छल से येन-केन-प्रकारेण सत्ता में बने रहने के लिए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने के साथ ही लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को भी तार-तार करने में लगी है. पंचायत चुनावों के बाद, आम विधान सभा चुनाव 2022 और अब स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को कुचलने का ही काम किया है.</p> <p><strong>चुनाव से पहले एसपी ने निर्वाचन आयुक्त को लिखा था पत्र</strong></p> <p>समाजवादी पार्टी ने पहले ही बीजेपी की साजिशों के बारे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर सचेत कर दिया था कि बीजेपी एमएलसी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. यह लोकतंत्र और संविधान दोनो का संक्रमण काल है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/F2vTzHL