Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस तरह से रखी जाएगी पैनी नजर, जानिये इस बार क्या है खास
<p style="text-align: justify;">जम्मू-कश्मीर में 30 जून से 11 अगस्त के बीच होने वाली अमरनाथ के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. इन तैयारियों के लिए अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था को लेकर आज शीर्ष प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है. इस बैठक में मुख्य रूप से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ जरूरी फैसलों के लिए निर्णय लिए गये हैं. </p> <p style="text-align: justify;">इस बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का उपयोग किये जाने का फैसला लिया गया है. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीशवार कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रा 43 दिनों के लिए आयोजित होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 जून से लेकर 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी यात्रा</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह 30 जून से लेकर 11 अगस्त तक के लिए आयोजित की जाएगी. पोनी संचालकों के लिए बीमा कवरेज अवधि बढ़ाकर 1 वर्ष कर दी गई है. आपको बता दें कि तीस जून से शुरू होने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए यह पहली सुरक्षा समीक्षा बैठक थी. कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते दो साल यात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका था.</p> <p style="text-align: justify;">यात्रा के लिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कुल 110 कंपनियों या 10 हजार जवानों को तैनात किए जाने की उम्मीद है.अधिकारियों ने कहा कि बैठक 15 अप्रैल को होगी और इसकी अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे. बैठक में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी), खुफिया विभाग, केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अफसर शामिल होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुल लोग 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. यात्रा का समापन 11 अगस्त 2022 को होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन</strong><br />श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर जाकर यात्रा के लिए रजिसट्रेशन करा सकते हैं. 13 साल से 75 वर्ष की आयु के लोग ही अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती महिला को भी यात्रा की अनुमति नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया ये आदेश" href="https://ift.tt/KsyQelS" target="">Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया ये आदेश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई आज, 13.37 एकड़ जमीन को मुक्त कराने की मांग" href="https://ift.tt/OYNjdJL" target="_blank" rel="noopener">Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई आज, 13.37 एकड़ जमीन को मुक्त कराने की मांग</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5kdWfg0
comment 0 Comments
more_vert