MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

हीरोपंती 2 का नया गाना 'मिस हैरान' रिलीज़, ए आर रहमान के म्यूजिक पर चला टाइगर श्रॉफ के आवाज का जादू

bollywood news

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. इस बीच फिल्म का नया गाना 'मिस हैरान' रिलीज हो गया है. खास बात यह है कि हीरोपंती 2 के &nbsp;'मिस हैरान' सॉन्ग से टाइगर ने बॉलीवुड में बतौर सिंगर डेब्यू किया है. वहीं तारा सुतारिया अपने शानदार लुक के लोगों को एंटरटेन करती दिख रही हैंं.</p> <p style="text-align: justify;">हीरोपंती 2 के लेटेस्ट सॉन्ग 'मिस हैरान' को ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है. जबकि गाने के इस ट्रैक को कोरियोग्राफ अहमद खान और रोहुल शेट्टी ने किया है. इस गाने में टाइगर और तारा दोनो का ही बेहद अलग ही लुक नजर आ रहा है. गाने को देखकर ऐसा लग रहा है मानों दोनों किसी टाइम मशीन पर सफर कर रहे हों.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का 'दफा कर' सॉन्ग रिलीज किया था, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. इस गाने में टाइगर और तारा की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं फिल्म हीरोपंती के ट्रेलर को भी दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. &nbsp;तारा सुतारिया के किरदार की बात करें तो एक्ट्रेस ड्रामा के साथ-साथ एक्शन का डोज देती दिखाई देंगी. फिल्म का कॉन्सेप्ट साइबर क्राइम पर बेस्ड दिख रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/eKzE2JbIIIg" width="900" height="506" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म में एक्शन के साथ डायलॉग डिलीवरी पर खूब काम किया गया है. टाइगर और नवाजुद्दीन के डायलॉग्स बेहद शानदार हैं. ट्रेलर का सबसे शानदार डायलॉग है, बबलू ढूंढने से नहीं...किस्मत से मिलता है... साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बन रही फिल्म हीरोपंती 2 इसी महीने के लास्ट में 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नजर आ रही ये गोलू-मोलू सी बच्ची आज बन गई है टीवी की क्वीन, पहचाना क्या आपने?" href="https://ift.tt/ZrFLtf6" target="">ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नजर आ रही ये गोलू-मोलू सी बच्ची आज बन गई है टीवी की क्वीन, पहचाना क्या आपने?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="श्वेता तिवारी ने बेटे संग शेयर की फोटो तो पलक तिवारी ने पूछ लिया ये सवाल ..." href="https://ift.tt/R3mrdzk" target="">श्वेता तिवारी ने बेटे संग शेयर की फोटो तो पलक तिवारी ने पूछ लिया ये सवाल ...</a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi