MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

अदार पूनावाला ने कहा- भारत में कोविड-19 के मामले अभी कम क्योंकि...

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>पुणे:</strong> सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने सोमवार को कहा कि इस समय कोविड​​​​-19 मामलों की संख्या कम इसलिए है क्योंकि देश ने सही टीका चुना. 'अल्टरनेट फ्यूल कॉन्क्लेव' से इतर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चौथी लहर, अगर आती है, तो उम्मीद है कि वह हल्की होगी.</p> <p style="text-align: justify;">पूनावाला ने बूस्टर खुराक पर कहा, &lsquo;&lsquo;बूस्टर खुराक के बारे में, हमने सरकार से अपील की है क्योंकि हर उस व्यक्ति को बूस्टर खुराक की जरूरत है जिसे यात्रा करना जरूरी है. वे (सरकार) आंतरिक चर्चा कर रहे हैं और बूस्टर खुराक पर एक नीति जल्द ही घोषित की जा सकती है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'बूस्टर खुराक पर एक नज़र डालने का समय आ गया'<br /></strong>पूनावाला ने कहा कि अन्य सभी देश यह कर रहे हैं और अब भारत के लिए इस (बूस्टर खुराक) पर एक नज़र डालने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अधिकांश पात्र वयस्क आबादी को टीके की खुराक देकर एक शानदार काम किया है. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;हमारे टीके अन्य देशों की तुलना में बेहतर साबित हुए हैं. अमेरिका और यूरोप को देखें, उनके यहां बहुत सारे मामले हैं. हमारे यहां मामले कम हैं क्योंकि हमने सही टीके चुने हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">यह पूछे जाने पर कि क्या टीके अपने वर्तमान स्वरूप में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के खिलाफ कारगर हैं, उन्होंने कहा कि वे तभी काम करेंगे जब बूस्टर खुराक ली जाएगी, क्योंकि इससे भविष्य के स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा बनेगी. पूनावाला ने कहा कि भारत में, विशेषज्ञ टीकों को मिलाने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं, हालांकि दुनिया भर में इसकी अनुमति है.</p> <p style="text-align: justify;">पुणे स्थित एसआईआई कोविशील्ड टीका बनाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दिल्ली सरकार जल्द बनाएगी समर एक्शन प्लान, प्रदूषण को कम करने का प्लान तैयार" href="https://ift.tt/p6MQKyq" target="">दिल्ली सरकार जल्द बनाएगी समर एक्शन प्लान, प्रदूषण को कम करने का प्लान तैयार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कोरोना महामारी में रेमडेसिविर की कालाबाज़ारी का मामला, ED ने तीन लोगों पर कसा शिकंजा" href="https://ift.tt/nxmuYsz" target="">कोरोना महामारी में रेमडेसिविर की कालाबाज़ारी का मामला, ED ने तीन लोगों पर कसा शिकंजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2hnFm3U