
<p style="text-align: justify;">महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की आस टूट गई है. लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा. बेहद रोचक रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे, जिसे उन्होंने आखिरी गेंद तक चले संघर्ष में बना लिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े तीन अर्धशतक</strong><br />मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (71) और शेफाली वर्मा (53) ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद कप्तान मिताली राज (68) और हरमनप्रीत कौर (48) ने भी शानदार पारियां खेलीं. आज के मुकाबले में यास्तिका भाटिया (2), पूजा वस्त्रकार (3) और रिचा घोष (8) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. निर्धारित ओवरों में भारत ने 7 विकेट खोकर 274 रन का स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मसाबाता कलआस और शबनीम इस्माइल ने 2-2 और अयोबोंगा खाका और छोले ट्रायोन ने 1-1 विकेट झटके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आखिरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य</strong><br />दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया था. सलामी बल्लेबाज लिजले ली 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गईं थीं. यहां से दूसरे विकेट के लिए लोरा वोल्वार्ड्ट (80) और लारा गूडाल (49) ने 125 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में वापसी कराई. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कप्तान सुने लूस (22), मारिजान्ने काप्प (32), कोहले ट्रायोन (17) और त्रिशा चेट्टी (7) थोड़े-थोड़ रन बनाकर आउट होती गईं. वहीं मिगन डुप्रीज 52 रन बनाकर एक छोर पर टिकी रहीं. वह अफ्रीकी टीम को मैच जीताकर पवेलियन लौटीं. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर को 2-2 विकेट मिले. दक्षिण अफ्रीका की 3 खिलाड़ी रन आउट हुईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:</strong> स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:</strong> लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, सुने लूस (कप्तान), मिग्नोन डू प्रीज, मरीजान काप, क्लो ट्राईऑन, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, मसाबाटा क्लास, अयाबोंगा खाका.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BjxTkZi
comment 0 Comments
more_vert