MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को दिया 172 रनों का लक्ष्य, शुभमन गिल ने खेली 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>GT vs DC:</strong> पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की 84 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गुजरात टाइटंस के लिए सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने सिर्फ 46 गेंदों में 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 31 और डेविड मिलर ने 15 गेंदों में नाबाद 20 रनों की पारी खेली.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">शुभमन गिल (84) और कप्तान हार्दिक पांड्या (31) की पारी की बदौलत यहां पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 172 रनों का लक्ष्य दिया. जीटी ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. टीम की ओर से गिल और कप्तान हार्दिक ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की. दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद ने दो सफलताएं लीं, जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को डीसी ने शुरुआत में ही झटका दिया, जब सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (1) को मुस्तफिजुर ने कप्तान ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद, शुभमन गिल के साथ मिलकर विजय शंकर ने पावरप्ले तक टीम का स्कोर को एक विकेट के नुकसान पर 44 रन हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने गुजरात को दूसरा झटका दिया, क्योंकि उन्होंने शंकर (13) बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. गिल ने 32 गेंदों में अपना आईपीएल का 11वां अर्धशतक पूरा किया. रन की गति को बढ़ाते हुए गिल ने 14वें ओवर में लगातार दो चौके मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, हार्दिक चार चौके की मदद से 27 गेंदों में 31 रन बनाकर खलील के शिकार बन गए. इसी के साथ गिल और उनके बीच 47 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इसके बाद डेविड मिलर ने गिल के साथ मिलकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले, जिससे 16 ओवरों में गुजरात ने तीन विकेट खोकर 136 रन बनाए. लेकिन गुजरात को 145 पर चौथा झटका लगा, जब 18वां ओवर डालने आए खलील की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में गिल छह चौके और चार छक्के की मदद से 46 गेंदों में 84 रन बनाकर कैच आउट हो गए.</p> <p style="text-align: justify;">आखिरी के दो ओवर में मिलर और राहुल तेवतिया पर दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, जिसके कारण 19वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर तेवतिया को जीवनदान मिला और अगले ही गेंद पर तेवतिया ने छक्का जड़ दिया. लेकिन 20वां ओवर डालने आए मुस्तफिजुर की गेंद पर तेवतिया (14) ठाकुर को कैच थमा बैठे. इसके बाद मुस्तफिजुर ने अभिनव मनोहर (1) को भी स्लॉ गेंद पर अपना शिकार बनाया, जिससे गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. मिलर 20 और राशिद खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/XkWglEO vs MI: देवदत्त पडिक्कल के आउट होते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, धोनी-रैना की लिस्ट में हुए शामिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Yt3lJMv 2022: युजवेंद्र चहल का मैच देखने के लिए काफी मशक्कत के बाद पहुंचीं थी वाइफ धनश्री, शेयर किया 'मिनी व्लॉग'</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl