Watch: बंगाल विधानसभा में हंगामा, बीजेपी और टीएमसी विधायकों में हाथापाई, कपड़े फाड़े
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा. बीजेपी और टीएमसी के विधायकों में जमकर हाथापाई हुई और कपड़े भी फाड़े गए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब उसने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की. इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा के साथ मारपीट की गई.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है. उन्हें एसएसकेएम में ले जाया गया है. इस घटना के बाद पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, शंकर घोष, दीपक बरमन और नरहारी महतो शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ मारपीट की गई और वेल में प्रदर्शन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का भी दिया. बीजेपी ने सदन में बीरभूम हिंसा मामले में बहस की मांग की और फिर विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद सदन में स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके विधायकों को धक्का दिया गया और कपड़े भी फाड़ दिए गए. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Absolute pandemonium in the West Bengal Assembly. After Bengal Governor, TMC MLAs now assault BJP MLAs, including Chief Whip Manoj Tigga, as they were demanding a discussion on the Rampurhat massacre on the floor of the house.<br /><br />What is Mamata Banerjee trying to hide? <a href="https://t.co/umyJhp0jnE">pic.twitter.com/umyJhp0jnE</a></p> — Amit Malviya (@amitmalviya) <a href="https://twitter.com/amitmalviya/status/1508333203530018816?ref_src=twsrc%5Etfw">March 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>इस घटना का एक वीडियो बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया है, जिसमें बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. इस ट्वीट के साथ मालवीय ने लिखा, प.बंगाल विधानसभा में हंगामा. बंगाल के राज्यपाल के बाद टीएमसी विधायकों ने अब चीफ व्हिप मनोज तिग्गा समेत बीजेपी विधायकों पर हमला किया क्योंकि वे रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Pramod Sawant Swearing-In Ceremony: 'मैं शपथ लेता हूं...' लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत" href="https://ift.tt/6FnJug7" target="">Pramod Sawant Swearing-In Ceremony: 'मैं शपथ लेता हूं...' लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने प्रमोद सावंत</a></strong></p> <p><strong><a title="इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट कोरोना वायरस से संक्रमित, अप्रैल के पहले हफ्ते में है भारत आने का कार्यक्रम" href="https://ift.tt/jCKDHJu" target="">इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट कोरोना वायरस से संक्रमित, अप्रैल के पहले हफ्ते में है भारत आने का कार्यक्रम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert