Uttar Pradesh Election 2022: सपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ 21 मार्च को मीटिंग करेंगे पार्टी चीफ अखिलेश यादव
<p style="text-align: justify;">समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव 21 मार्च 2022 को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में सपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) की सीटें बढ़ने और मत प्रतिशत में इजाफा होने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की जनता का धन्यवाद किया था और कहा था कि हमने दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सीटों को घटाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3JtcL1b" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के इस्तीफे को स्वीकार करते हुये, उनसे अन्य व्यवस्था होने तक मंत्रिमंडल के साथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में यथावत शासन का कार्य देखते रहने का अनुरोध किया।<br /><br />इसके पहले योगी ने अपनी मौजूदा सरकार की मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की आखिरी बैठक की जिसमें विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिले पूर्ण बहुमत के लिए जनता-जनार्दन का आभार प्रकट करने के साथ ही प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Fsp6A7h" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>, निर्वाचन आयोग, सुरक्षा कर्मियों, अधिकारियों और राज्य तथा केंद्र के पुलिस बल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी करने और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद. हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा की सीटों में यह कमी निरंतर जारी रहेगी. आधा से अधिक भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा.</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट में सपा गठबंधन के जीते हुए विधायको को बधाई देते हुए कहा, ‘‘सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई. सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की जिम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं. उस हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मजदूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया.’’ </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="गांधीनगर में लगे मोदी- मोदी के नारे, रक्षा यूनिवर्सिटी में बोले पीएम- हमें न्याय तंत्र को और दुरुस्त करने की है जरूरत" href="https://ift.tt/Yj1ZS8u" target="">गांधीनगर में लगे मोदी- मोदी के नारे, रक्षा यूनिवर्सिटी में बोले पीएम- हमें न्याय तंत्र को और दुरुस्त करने की है जरूरत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Exclusive: यूपी चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद ABP न्यूज से बोलीं अपर्णा यादव, 'पार्टी जो रोल तय करेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगी" href="https://ift.tt/JXVpNi3" target="">Exclusive: यूपी चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद ABP न्यूज से बोलीं अपर्णा यादव, 'पार्टी जो रोल तय करेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगी'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Euq6vlb
comment 0 Comments
more_vert