<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir Khan Productions Apology Clip: </strong>बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Laal Singh Chaddha) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. सोशल मीडिया पर #boycottlalsinghchaddha का असर ऐसा हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लागत तक नहीं निकाल पाई है. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान ने लोगों से माफी मांगते हुए लाल सिंह चड्ढा देखने की गुजारिश भी की थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंदें मुंह जा गिरी है. अब एक बार फिर से आमिर ने लोगों से माफी मांगी है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. 27 सेकंड के इस वीडियो में लिखा गया है- Michami Dukkadam यानी क्षमा मांगने का पर्व. इस वीडियो में लिखा है हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं. कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से… </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मन, वचन, काया से क्षमा मांगता हूं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">आमिर ने आगे कहा है कि अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मन वचन काया से क्षमा मांगता हूं. Michami Dukkadam. इस पोस्ट को शेयर कर आमिर ने एक बार फिर से सभी लोगों से माफी मांगी है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="zxx"><a href="
https://t.co/kyMgowdwQj">
pic.twitter.com/kyMgowdwQj</a></p> — Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) <a href="
https://twitter.com/AKPPL_Official/status/1565045733178617856?ref_src=twsrc%5Etfw">August 31, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही विवादों में फंस चुकी थी. सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट को लेकर ट्रेंड होना शुरू हो गया था. जिसका नतीजा फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिला है. वहीं अब आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही स्ट्रीम होने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kartik Aryan On Relationship: Sara Ali Khan संग रिश्ते पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी कहा, मैं पिछले एक साल से..." href="
abplive.com/entertainment/bollywood/kartik-aryan-on-relationship-with-sara-ali-khan-says-i-am-single-from-last-one-year-2205179" target="">Kartik Aryan On Relationship: Sara Ali Khan संग रिश्ते पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी कहा, मैं पिछले एक साल से...</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="'लाइगर' फ्लॉप होने से डिस्ट्रीब्यूटर को हुआ 65 फीसदी का नुकसान, फिल्मों के बायकॉट पर दिया बड़ा बयान" href="
https://ift.tt/2p5JPmf" target="">'लाइगर' फ्लॉप होने से डिस्ट्रीब्यूटर को हुआ 65 फीसदी का नुकसान, फिल्मों के बायकॉट पर दिया बड़ा बयान</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/doCbxL7
comment 0 Comments
more_vert