MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP में कई दलों की घटी हैसियत तो कुछ का बढ़ा कद, जानिए विधानसभा में इस बार कैसा दिखेगा पार्टियों का नजारा

UP में कई दलों की घटी हैसियत तो कुछ का बढ़ा कद, जानिए विधानसभा में इस बार कैसा दिखेगा पार्टियों का नजारा
india breaking news
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा में पिछली विधानसभा की तरह बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सबसे बड़े दल और समाजवादी पार्टीमुख्य विपक्षी दल के रूप में दिखेगी. लेकिन इस बार विधानसभा में दलों की &lsquo;मौजूदगी&rsquo; का स्वरूप बदला-बदला दिखेगा. दलों की मौजूदगी के अनुपात में अब विधानभवन में उन्हें आवंटित होने वाले कक्षों में भी बदलाव हो सकता है. सदन में पिछली बार की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बहुजन समाज पार्टी इस बार एक सीट पर सिमट गई है, जबकि इस बार अपना दल (सोनेलाल) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी परंपरा रही है कि कम से कम एक प्रतिशत यानी चार सीटें जीतने वाले दल को विधानभवन में कार्यालय के लिए कक्ष आवंटित होता है. इस हिसाब से कांग्रेस, बसपा और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) को कक्ष आवंटित होने में मुश्किल आ सकती है. इस संदर्भ में विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे ने कहा, 'छोटे दलों को कक्ष आवंटित करना विधानसभा अध्यक्ष के विवेक और कक्ष की उपलब्धता पर निर्भर करता है. छोटे दलों से उनका आशय चार से कम सीटें पाने वाले दलों से है.'</p> <p style="text-align: justify;">दुबे ने कहा, 'उदाहरण स्वरूप पिछली बार राष्ट्रीय लोक दल को एक सीट मिली थी और उन्हें कक्ष आवंटित नहीं किया गया था, लेकिन इस बार आठ सीटें मिली हैं, तो इस दल का विधानभवन में कार्यालय होगा. सुभासपा ने पिछली बार की चार सीटों की तुलना में इस बार छह सीटें जीती तो उनका कक्ष बरकरार रहेगा. अपना दल (एस) का भी कार्यालय पहले से मौजूद है लेकिन, तीसरा बड़ा दल होने के नाते पार्टी बड़े कक्ष के लिए दावेदारी कर सकती है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई दलों की हैसियत घटी तो कई दलों का कद बढ़ा</strong><br />राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 273 और सपा गठबंधन को 125 सीटें मिलीं. बीजेपी को 255, सपा को 111, अपना दल (एस) को 12, रालोद को आठ, सुभासपा और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) को 6-6, कांग्रेस व जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) को 2-2 और बसपा को एक सीट मिली है. बीजेपी गठबंधन में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी, वहीं सपा गठबंधन में रालोद और सुभासपा शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">चुनाव नतीजों ने विधानसभा में कई दलों की हैसियत घटाई है तो कई दलों का कद बढ़ाया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बार विधायक भगवा टोपी पहनकर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी ने कोई निर्देश नहीं दिया है, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान इस बार प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/y30rjx7" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने वाराणसी में रोड शो के दौरान भगवा टोपी पहनी थी तो विधायक भी सदन में ऐसी ही टोपी पहनकर आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सपा के अधिकांश विधायक सदन की कार्यवाही के दौरान &lsquo;लाल टोपी&rsquo; पहनकर आते थे. प्रधानमंत्री मोदी समेत सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सपा की लाल टोपी को &lsquo;खतरे की घंटी&rsquo; कहा था. 2017 में सदन में सपा के सिर्फ 47 विधायक जीतकर आये थे लेकिन इस बार उनकी संख्या बढ़कर 111 हो गई है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार सपा की 64 सीटें बढ़ी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/4tgxuZk Session: चार राज्यों में जीत के बाद लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे, पीएम का ऐसा था रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/mEIRjOo गणेश गांवकर बने प्रोटेम स्पीकर, कल 39 विधायक लेंगे शपथ, BJP के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ATErmiG

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)