UP Results: यूपी में किसे जाता है बीजेपी की जीत का श्रेय? केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं. मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, रुझान और दिलचस्प होते जा रहे हैं. यूपी चुनाव में ईवीएम की मतगणना के बाद भाजपा की बढ़त काफी मजबूत होती जा रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ दोनों को दिया है. एबीपी न्यूज ने स्मृति ईरानी से सवाल पूछा कि 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चहेरे पर लड़ा गया था लेकिन इस बार चुनाव प्रचार में सीएम योगी भी आगे रहे, तो आप किसे ज्यादा क्रेडिट देंगी?</p> <p style="text-align: justify;">इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'हम सबके लिए परिवार के मुखिया नरेंद्र मोदी जी हैं. इस बात ने योगी आदित्यनाथ मतभेद नहीं रखेंगे कि मोदी जी की वजह से उत्तर प्रदेश में एक यशस्वी नेतृत्व देने वाली योगी जी की सरकार का ही कमाल है कि आज दोबारा बीजेपी की सरकार बन रही है. मोदी जी ने जनता से कहा कि वोट बैंक की पॉलिटिक्स से निकलकर आप सिर्फ विकास से मुद्दे पर अपना वोट दें. इसलिए आज मैं <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/oAyHrJa" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> जी के नेतृत्व और योगी जी की सरकार को श्रेय देती हूं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'बीजेपी को महिलाओं का मिला आशीर्वाद'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने ये भी कहा, 'यूपी के नतीजे इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी को विशेषकर महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. निश्चित रूप से एक महिला होने के नाते मेरे लिए एक हर्ष का विषय है. बीजेपी यूपी का ये चुनाव विकास और विकास के मुद्दों के आधार पर लड़ी. आज मात्र भारतीय जनता पार्टी की नहीं, विकास की जीत हो रही है.'</p> <p style="text-align: justify;">बता दें, मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/2obkdcW" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> गोरखपुर शहरी सीट से आगे चल रहे हैं और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से पीछे चल रहे हैं. करहल विधानसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा मथुरा से आगे चल रहे हैं. चुनाव से पहले सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से पीछे चल रहे हैं. जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर आगे चल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/elections/election-result-2022-ration-to-the-poor-yogi-adityanath-rule-pm-modi-speech-how-bjp-destroyed-all-equations-in-up-2078700">गरीबों को राशन, योगी का शासन, मोदी का भाषण, कैसे BJP ने उत्तर प्रदेश में ध्वस्त किए सारे समीकरण?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ejY3W0k Election Result: पंजाब में बड़ी जीत पर बोले अरविंद केजरीवाल - मुझे आतंकवादी बताने वालों को जनता ने दे दिया जवाब</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W
comment 0 Comments
more_vert