
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli:</strong> विराट कोहली भारतीय के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिने जाते हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर के मुताबिक, विराट कोहली पहले अच्छे स्लिप कैचर नहीं थे, लेकिन उन्होंने सालों तक अपनी कमजोरी पर काम किया. अब वह विश्व के सबसे बेहतरीन स्लिप कैचर माने जाते हैं. आर श्रीधर का मानना है कि आज के वक्त में विराट कोहली मुश्किल से मुश्किल कैच पकड़ लेते हैं, क्योंकि उन्होंने सालों तक इस पर काम किया है, इसके अलावा विराट की फिटनेस गजब की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अपने करियर के शुरूआत में विराट कोहली अच्छे स्लिप फील्डर नहीं थे'</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा कि विराट कोहली मौजूदा वक्त के सबसे शानदार फील्डर हैं. उन्होंने सालों तक अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर अपने आपको इस काबिल बनाया है. उन्होंने कहा कि अपने करियर के शुरूआत में विराट कोहली अच्छे स्लिप फील्डर नहीं थे, हालांकि वह उर्जा से भरे रहते थे. विराट कोहली अब भी उर्जा से भरे रहते हैं, लेकिन उन्हें अब पता होता है कि कब शांत रहना है. अब वह अपनी उर्जा और जोश का बेहतर उपयोग करना सीख गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'विराट कोहली को थका पाना मुश्किल है'</strong></p> <p style="text-align: justify;">आर श्रीधर के मुताबिक, प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली को थका पाना मुश्किल है, कोई भी उन्हें थका नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि बाकी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में एक वक्त के बाद थक जाते हैं, लेकिन विराट कोहली में आप ऐसा नहीं देखेंगे. पूर्व भारतीय कोच ने विराट कोहली के साथ एक फील्डिंग सेशन को याद किया. वह कहते हैं कि एक बार प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैं विराट कोहली के साथ था. वह एक वक्त के बाद मैं थक गया, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बस इतना ही, मैं और कैच पकड़ना चाहता हूं. साथ ही आर श्रीधर ने बताया कि कोहली को लगातार 100 कैच पकड़ना पसंद है, कोहली की ऐसी उर्जा देख मैं हैरान रह जाता हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/zYjWKq7 Smith ने की Virat Kohli की जमकर तारीफ, बताया उनकी कप्तानी से टीम इंडिया को क्या हुआ फायदा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/KQj5yVW Cup 2022: पाकिस्तान टीम से बाहर होने पर निराश हैं हसन अली, वीडियो में कही यह बड़ी बात</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vtbIzNY
comment 0 Comments
more_vert