
<p style="text-align: justify;">आईपीएल के 15वें सीजन में आज आरसीबी (RCB) और कोलकाता (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने अपना पहला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था, जबकि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दोनों टीमों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर बैंगलोर और कोलकाता की टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए, तो आईपीएल में 29 मैचों में बैंगलोर और कोलकाता एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इन 29 मैचों में से केकेआर ने 16 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से केकेआर की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. जिस हिसाब से केकेआर ने पहले मैच में प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि आरसीबी को मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें पिच रिपोर्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर पिच और टॉस की बात करें तो डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम के बाद ओस का असर आने लगता है. लिहाजा जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी. आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में दमदार बैटिंग की थी. लेकिन उनके गेंदबाज टीम को जीत नहीं दिला सके. आरसीबी 205 रन बनाने के बावजूद हार गई थी. संभव है कि आरसीबी इस मैच की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों को लेकर बदलाव कर सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन </strong></p> <p style="text-align: justify;">वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती. </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oot7skl
comment 0 Comments
more_vert