Punjab Election Result 2022 Live Updates: थोड़ी देर में शुरू होगी मतों की गिनती, कांग्रेस या आप किसकी बनेगी सरकार?
<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Election Result 2022 Live:</strong> पंजाब में महीनों से जारी चुनावी घमासान में आज रिजल्ट की बारी है. राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. चुनावी कैंपेन के दौरा पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) से कड़ी चुनौती मिली. एग्जिट पोल के नतीजों में आप सरकार बनाती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने भी दावा किया है कि उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी.</p> <p style="text-align: justify;">शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर बादल ने उनकी पार्टी के 80 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. शिअद ने इस बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बार पहले से बेहतर प्रदर्शन करने का दावा किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. दोनों ही दल गठबंधन कर चुनावी मैदान में थी. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस ने 117 में से 77 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर शिअद-बीजेपी गठबंधन के दस साल के शासन को समाप्त किया था. चुनाव में आप को 20 सीट, शिअद-भाजपा गठबंधन को 18 सीट और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीट पर जीत मिली थी.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू के मुताबिक, 66 स्थानों पर बने 117 केन्द्रों पर मतगणना होगी. इस बार, 93 महिलाओं और दो ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले तीन विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार सबसे कम मतदान हुआ था. 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत, 2012 में 78.20 प्रतिशत और 2007 में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2002 में केवल 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/zEv41OW Results 2022: सरकार बनाने के लिए यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में कितनी सीटें चाहिए, जानिए सबकुछ</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/gT7KPIy Election Result 2022: EVM पर अखिलेश यादव के आरोपों के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें क्या है इसकी सच्चाई</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BwQiWHm
comment 0 Comments
more_vert