MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Pension Scheme: पेंशन स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या 22 फीसदी बढ़ी, PFRDA ने दी जानकारी

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Pension Scheme:</strong> पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से संचालित दो प्रमुख पेंशन योजनाओं से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या फरवरी के अंत तक सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 5.07 करोड़ से अधिक हो गई. PFRDA ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं में शामिल अंशधारकों की संख्या फरवरी, 2022 के अंत तक बढ़कर 5 करोड़ 7.23 लाख हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>22 फीसदी बढ़े पेंशनर्स</strong><br />पीएफआरडीए के मुताबिक, फरवरी, 2021 के अंत में यह संख्या 4 करोड़ 14.70 लाख थी. इस तरह पेंशन योजनाओं में शामिल लोगों की संख्या एक साल पहले की तुलना में 22.31 फीसदी बढ़ी है. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत प्रबंधन वाली कुल परिसंपत्तियां भी 28.21 फीसदी बढ़कर 7,17,467 करोड़ रुपये हो गईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र सरकार के कर्मचारियों की भी बढ़ी संख्या</strong><br />पेंशन नियामक के मुताबिक, एनपीएस में शामिल केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या फरवरी अंत तक करीब पांच फीसदी की वृद्धि के साथ 22.75 लाख हो गई. वहीं, राज्य सरकारों के कर्मचारियों की संख्या 9.22 फीसदी बढ़कर 55.44 लाख हो चुकी है. अगर कॉरपोरेट जगत की बात करें, तो एनपीएस में शामिल होने वाले कर्मचारियों की संख्या फरवरी, 2022 के अंत तक 25 फीसदी की तीव्र बढ़त के साथ 13.80 लाख पर पहुंच गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फरवरी में संख्या 29 फीसदी बढ़ी</strong><br />इसके साथ ही अटल पेंशन योजना में पंजीकृत होने वाले लोगों की संख्या फरवरी के अंत तक 29 फीसदी बढ़कर 3.52 करोड़ हो गई.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आपने भी करा रखी है FD तो हो गया ये बड़ा बदलाव, जल्दी करें" href="https://ift.tt/41FCvmu" target="">Kotak Mahindra Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! आपने भी करा रखी है FD तो हो गया ये बड़ा बदलाव, जल्दी करें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LIC IPO: शेयर बाजार में उठापटक को देखते हुए इवेस्टमेंट बैंकरों ने LIC IPO जल्दबाजी में लाने को लेकर सरकार को किया आगाह" href="https://ift.tt/cuOr9ql" target="">LIC IPO: शेयर बाजार में उठापटक को देखते हुए इवेस्टमेंट बैंकरों ने LIC IPO जल्दबाजी में लाने को लेकर सरकार को किया आगाह</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W