
<p style="text-align: justify;">अगर आप यूपीआई ऐप का यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, बहुत जल्द नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई लाइट (UPI Lite) को एक ऑन डिवाइस वॉलेट के रूप में बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इससे आप ऑफलाइन मोड में भी यूपीआई कर सकेंगे. हालांकि शुरुआत में ट्रांसफर करने की लिमिट छोटी रखी जाएगी. इसे छोटे ट्रांजेक्शन के लिए लाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>200 रुपये तक की लिमिट</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनपीसीआई के मुताबिक, इस ऐप पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे रिलीज कर दिया जाएगा. शुरुआत में इससे 200 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन की ही अनुमति होगी. सबसे खास बात ये होगी कि इस ऐप को आप ऑफलाइन मोड में भी चला पाएंगे. यानी इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. ऑफलाइन मोड में पेमेंट के अलावा आपको इस ऐप में वॉलेट में रुपये जमा करने और कुछ अन्य ऑप्शन भी दिए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपीआई ऑटो पे से जोड़ सकेंगे रुपये</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट की मानें तो इस ऑफलाइन ऐप के जरिए ऑन डिवाइस वॉलेट लिमिट अधिकतम 2000 रुपये तक होगी. इससे ऊपर की वॉलेट लिमिट आपको नहीं दी जाएगी. यूजर्स इसमें यूपीआई ऑटो-पे और ऑनलाइन मोड में रुपये जोड़ सकेंगे. यूपीआई लाइट को केवल ऑनलाइन मोड में ही इनेबल, डिजेबल और टॉपअप किया जा सकेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले हफ्ते ही हुई है '123Pay' UPI सेवा की शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले हफ्ते ही यूपीआई को हर हाथों तक पहुंचाने के लिए एनपीसीआई ने बेसिक फोन से भी इसे जोड़ा था. एनपीसीआई का लक्ष्य यूपीआई ट्रांजेक्शन को बढ़ाना है. एनपीसीआई अगले 4-5 साल में यूपीआई यूजर्स को 40 मिलियन से तक पहुंचाने का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बिना व्हाट्सऐप खोले भी पढ़ सकते हैं कॉन्टैक्ट के आए मैसेज, बस फॉलो करें ये आसान तरीका" href="
https://ift.tt/2OuUaiB" target="">बिना व्हाट्सऐप खोले भी पढ़ सकते हैं कॉन्टैक्ट के आए मैसेज, बस फॉलो करें ये आसान तरीका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अगर अपनाएंगे ये ट्रिक तो नया जैसा चलेगा आपका पुराना लैपटॉप, बैटरी बैकअप की समस्या भी हो जाएगी दूर" href="
https://ift.tt/yibxSk3" target="">अगर अपनाएंगे ये ट्रिक तो नया जैसा चलेगा आपका पुराना लैपटॉप, बैटरी बैकअप की समस्या भी हो जाएगी दूर</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert