MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

छोटे निवेशकों को सेबी ने दी राहत! 1 मई के बाद UPI के जरिए IPO में कर पाएंगे इतने लाख तक का निवेश

business news

<p style="text-align: justify;">SEBI यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने आईपीओ में निवेश करने वाले छोटे निवेशकों को एक बड़ी राहत दी है. सेबी ने इंडिविजुअल निवेशकों को आईपीओ में निवेश करने के लिए यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करने की छूट दे दी है. सेबी ने नियमों में बदलाव करते हुए बताया है कि अब छोटे निवेशक भी इक्विटी शेयरों में आसानी से पैसे लगा पाएंगे और आईपीओ में पैसे लगाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) &nbsp;का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसकी सीमा 5 लाख रुपये तक रखी गई है. बता दें कि साल 2019 में पहली बार सेबी ने आईपीओ में यूपीआई द्वारा पेमेंट को मंजूरी दी थी. लेकिन, अब इसकी सीमा को 5 लाख रुपये तक कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है, कि NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों पेमेंट के नियमों में बदलाव किए थे. इसके बाद सेबी ने भी आईपीओ यूपीआई पेमेंट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दिया है. पहले यह सीमा केवल 2 लाख रुपये की थी. इस नए नियम को 1 मई 2022 से लागू किया जाएगा. अब कोई भी व्यक्ति एक दिन में 5 लाख रुपये तक का यूपीआई लेनदेन कर सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपीआई आईडी लेना है जरूरी</strong><br />बता दें कि सेबी ने कहा है कि अगर कोई निवेशक यूपीआई के जरिए आईपीओ में पैसे लगाना चाहता है तो इसके लिए असे सबसे पहले UPI आईडी बनवानी होगी. मार्केट में निवेश करने वाले को शेयर ट्रांसफर करते वक्त, किसी परेशानी को रजिस्टर करते वक्त आदि कार्य में यूपीआई आईडी देनी होगी. ऐसे में इस आईडी को बनवाना बहुत जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>NPCI ने यूपीआई पेमेंट की बढ़ाई थी लिमिट</strong><br />आपको बता दें कि साल 2021 के दिसंबर महीने में यूपीआई पेमेंट के लिए नियम बनाने वाली संस्था NPCI ने यूपीआई के जरिए पेमेंट की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया था. इसका फायदा सरकारी बॉन्ड और आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों दोनों पर पड़ा है. इससे छोटे निवेशक भी अब आसानी से यूपीआई के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगा पाएंगे. इस नए नियम को आईपीओ के लिए 1 मई 2022 से लागू किया जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/J5LWPEz की इस पॉलिसी में मात्र 28 रुपये के छोटे निवेश में पाएं 2 लाख का फायदा, यहां मिलेगी जानकारी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/indian-railways-facility-vista-dome-coach-installed-in-mumbai-central-gandhinagar-shatabdi-express-2098686"><strong>रेलवे का यात्रियों को खास तोहफा! कैपिटल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ेगा विस्टाडोम कोच, मिलेगी यह सुविधा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cyLWu5e