
<p style="text-align: justify;">अगर सस्पेंस, मिस्ट्री, क्राइम और थ्रिलर आपको एंटरटेन करता है और आप किसी ऐसी ही फिल्म या सीरीज की तलाश में है तो आपका इंतजार बस खत्म होने वाला है. नेटफ्लिक्स ने अपनी नई सीरीज माई का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसे देखकर हो रहे हैं रोंगटे खड़े. इसका कारण है साक्षी तंवर जिनका ऐसा रूप देख फैंस खूब रोमांचित हो रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">माई सीरीज में साक्षी तंवर लीड रो प्ले करने जा रही हैं वो एक मां का किरदार निभा रही हैं. लेकिन ऐसी मां जो अपनी बेटी के कातिलों का पता लगाने के लिए हर हद तक जाने को तैयार है. और उनका यही रूप हर किसा के रोंगटे खड़े कर देगा. माई का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. चलिए बताते हैं कि आखिर ट्रेलर में क्या है खास. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसा है माई का ट्रेलर</strong><br />ट्रेलर की शुरूआत मां बेटी की बातचीत से होती है. एक मां (साक्षी तंवर) को कुछ अहसास है कि बेटी के साथ कुछ बुरा हो रहा है वो पूछ रही है लेकिन तभी एक ट्रक आकर गुड़िया (साक्षी तंवर की बेटी) को कुचल देता है. और यहीं से कहानी की शुरुआत हो जाती है. साक्षी सच की तलाश में जासूस बनती हैं और शायद कातिल भी. कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है सस्पेंस और थ्रिल दुगना होता जाता है. लोग भी ट्रेलर में ही सच जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं लेकिन क्या सच सामने आ पाएगा...क्या इस सच को जानने के लिए साक्षी हर हद से गुज़र जाएंगीं. इन सवालों के साथ ट्रेलर को खत्म किया गया है. </p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/lT_ud0NY_MU" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 अप्रैल को रिलीज होगी सीरीज</strong><br />साक्षी तंवर की ये अपकमिंग सीरीज़ 15 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. काफी समय के बाद साक्षी स्क्रीन पर ऐसे पावरफुल रोल में नजर आएंगीं. बीते साल वो जी5 पर रिलीज हुई फिल्म डायल 100 में दिखी थीं तो वहीं 2019 में उनकी वेब सीरीज मिशन ओवर मार्स आई थी. वहीं अब वो ऐसी फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें उनका किरदार अहम है. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="जब अभिषेक बच्चन से रोज लड़ाई करती थीं ऐश्वर्या राय, जूनियर बच्चन ने डिफेंस में कही थी ये बात" href="
abplive.com/entertainment/when-aishwarya-rai-bachchan-admitted-to-fighting-with-abhishek-bachchan-everyday-2087647" target="">जब अभिषेक बच्चन से रोज लड़ाई करती थीं ऐश्वर्या राय, जूनियर बच्चन ने डिफेंस में कही थी ये बात</a></p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढे़ंः <a title="संदीप वांगा की 'एनिमल' में ऐसा होगा रणबीर कपूर का किरदार, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा" href="
https://ift.tt/Dacvnsw" target="">संदीप वांगा की 'एनिमल' में ऐसा होगा रणबीर कपूर का किरदार, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा</a> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y45FsSH
comment 0 Comments
more_vert